मारपीट की घटना के बाद ग्रामीण आ रहे था बीना प्रदर्शन करने, अधिकारियों की समझाइश पर माने
दो लोगों की तरफ से हुआ पांच पर मामला दर्ज, गांव में तनाव हुआ कम


ग्रामीणों से चर्चा करते पूर्व जनपद अध्यक्ष
बीना. चतरा टांड़ा स्थित हनुमान टेकरी पर हुए विवाद के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश था और वह विरोध प्रदर्शन करने के लिए शनिवार की सुबह बीना आ रहे थे। अधिकारियों को जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने दो लोगों की तरफ से अलग-अलग एफआइआर दर्ज की है, जिसमें पांच आरोपी हैं।
लोगों का आक्रोश देखते हुए एसडीओपी नितेश पटेल गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। साथ ही आगे इस तरह की घटना न होने का आश्वासन दिया है। पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर ङ्क्षसह भी मौके पर पहुंचे थे और एसडीओपी से कार्र्रवाई करने की बात कही। वहीं, खिमलासा पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर हुई घटना में दो मामले दर्ज किए हैं। एक मामला आशीष पिता तुलसीराम विश्वकर्मा निवासी ढांड की तरफ से किया गया है, जिसमें आरोपी गब्बर बुंदेला, भूपेन्द्र बुंदेला निवास बसाहरी और गोलू बंजारा निवासी बसाहरी टांडा है। आशीष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शुक्रवार की दोपहर टेंट का सामान लेने गया था, जहां 5 फरवरी को हुए विवाद पर आरोपियों ने तोडफ़ोड़ करते हुए भाई सौरभ विश्वकर्मा और उसके साथ डंडा, राड से मारपीट कर दी, जिससे चोटें आई हैं। साथ ही जेब में रखा मोबाइल टूट गया, जिससे करीब बीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। दूसरा मामला परसा पिता तुलसीराम बंजारा निवासी चतरा टांड़ा की तरफ से दर्ज हुआ है, जिसमें आरोपी गोलू बंजारा, बल्ला बंजारा निवासी बहसारी टांडा, गब्बर बुंदेला, भूपेन्द्र बुंदेला निवासी ग्राम बसाहरी और जग्गू घोषी निवासी पटी बसाहरी है। परसा बंजारा ने एफआइआर दर्ज कराई है कि आरोपियों ने घर के बाहर रखे ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, कूलर, अलमारी और घर सामान के की तोडफ़ोड़ की है। 5 फरवरी की रात में हुए विवाद पर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
Hindi News / Sagar / मारपीट की घटना के बाद ग्रामीण आ रहे था बीना प्रदर्शन करने, अधिकारियों की समझाइश पर माने