25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी बढ़ते ही दोगुनी हो गई बिजली खपत, उपकरणों पर बढ़ रहा लोड, आ रहे फाल्ट

लोग एसी लगा रहे, लेकिन नहीं दे रहे बिजली कंपनी को जानकारी, कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर हो जाते हैं खराब

1 minute read
Google source verification
As the heat increases, electricity consumption doubles, load on equipment increases, faults occur

सब स्टेशन में लगा मुख्य ट्रांसफार्मर

बीना. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की खपत अलग-अलग फीडर में डेढ़ से दोगुना बढ़ गई है, जिससे बिजली उपकरणों पर लोड बढऩे लगा है और फाल्ट भी हो रहे हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
बिजली कंपनी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी माह की अपेक्षा अप्रेल में बिजली खपत लगभग दोगुनी हो गई है। खपत बढ़ने से बिजली उपकरणों पर लोड बढ़ा है, जिससे गर्मी में उनकी भी निगरानी की जा रही है। लोड बढऩे का कारण लगातार एसी, कूलर चलना है। शहर में एसी की बिक्री बढ़ी है और लोग घरों में एसी लगा रहे हैं, लेकिन इसकी सूचना बिजली कंपनी को नहीं दी जाती है, जिससे कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर लोड बढऩे से खराबी आती है। खपत बढ़ने के साथ ही सबस्टेशन पर लगे ट्रांसफार्मरों का तापमान भी बढऩे लगता है। सबस्टेशन में लगे बड़े ट्रांसफॉर्मर का तापमान 70 डिसे के ऊपर जाने पर, उसमें पंखे लगाकर ठंडा किया जाता है, जिससे कोई खराबी न आए।

आए दिन लग रही आग
ट्रांसफार्मर और केबल में आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लग रही है, जिससे कंपनी को नुकसान होने के साथ-साथ गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो जाता है। क्योंकि कुछ देर बिजली गुल होने पर ही लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो जाता है। बिजली कंपनी ने फीडर भी छोटे कर दिए हैं, जिससे पिछलों वर्षों की अपेक्षा फाल्ट कम हो रहे हैं।

रखी जा रही है नजर
लोड बढऩे के कारण सबस्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर का तापमान बढ़ रहा है, जिससे उसपर नजर रखी जा रही है। ज्यादा तापमान बढऩे पर कूलिंग के लिए पंखे लगाए जाएंगे।
बीएस तोमर, एइ

फैक्ट फाइल
जनवरी में लोड अप्रेल में लोड
इटावा फीडर 134 202 एम्पीयर
मुंगावली फीडर 145 195 एम्पीयर
रेलवे फीडर 60 150 एम्पीयर
हॉस्पिटल फीडर 30 55 एम्पीयर