1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण के काफिले की बाइक मवेशी से टकराई, एक की मौत

-भीम आर्मी प्रमुख चंद्राशेखर आजाद रावण आए MP-निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे रावण-चंद्रशेखर के काफिले की बाइक मवेशी से टकराई-हादसे में एक युवक की मौत

2 min read
Google source verification
News

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण के काफिले की बाइक मवेशी से टकराई, एक की मौत

सागर. भीम आर्मी प्रमुख चंद्राशेखर आजाद रावण रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने सागर आए थे। शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश में एंट्री लेते ही रावण का जगह जगह स्वागत किया है। उनके स्वागत के लिए सबसे पहले भाेपाल मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। स्वागत के बाद वाहनाें का काफिले उनके पीछे-पीछे आ रहा था, इसी काफिले की एक बाइक सड़क पर चल रहे मवेशी से टकरा गई। इससे बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस बाइक सवार के साथ यह हादसा हुआ वह चंद्रशेखर आजाद रावण के स्वागत व साथ चल रहे काफिला का इंटरनेट मीडिया पर लाइव दिखा रहा था।


जानकारी के मुताबिक आजाद रविवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सागर आए थे। उनके स्वागत में भोपाल मार्ग पर काफिला निकाला जा रहा था। इसी काफिले में सेमा ढाना गांव के 18 वर्षीय शैलेंद्र पिता कलू अहिरवार भी शामिल थे। वे एक बाइक पर अपने साथी के साथ इंटरनेट मीडिया पर पूरे कार्यक्रम लाइव दिखा रहे थे।

यह भी पढ़ें- किसानों ने सरकार को लगाया करोड़ों का चूना, जहां बताए थे खेत, वहां निकले जंगल पहाड़


अचानक सड़क पर आ गया मवेशी

काफिले में चलने के दौरान ही एक मवेशी सड़क पर आ गया। इससे उनकी बाइक उससे टकराकर गिर गई। इसके बाद पीछे से आ रही एक कार उन पर चढ़ गई। टक्कर मारने वाली कार काफिले में शामिल नहीं थी। टक्कर मारने के बा कार चालक भाग निकला। वहीं हादसे की खबर लगते ही काफिले को रोका गया। तत्काल ही घायल शैलेंद्र अहिरवार व उनके साथी को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां शैलेंद्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

3 साल पहले जिस दिन बची थी सड़क हादसे में जान, उसी स्पॉट पर ट्रक ने युवक को रौंदा, देखें वीडियो