15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म एक्टर अमित पुरोहित का निधन, तेलुगू और बॉलीवुड में शोक की लहर

बॉलीवुड ( bollywood ) और तेलुगू फिल्मों के एक्टर ( telugu actor ) अमित पुरोहित ( amit purohit ) का निधन हो गया।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Manish Geete

Jul 12, 2019

amit purohit

bollywood and telugu actor amit purohit passed away

बीना/भोपाल। बॉलीवुड ( Bollywood ) और तेलुगू फिल्मों के एक्टर ( Telugu actor ) अमित पुरोहित ( Amit Purohit ) का निधन हो गया। कम उम्र में उन्हें हार्ट अटैक ( heart attack ) होना बताया जा रहा है। अमित के निधन से बॉलीवुड से लेकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्रीज ( telugu film industry ) में शोक की लहर दौड़ गई। इंडस्ट्रीज के नामी लोगों ने दुख व्यक्त किया है। अमित पुरोहित मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) के बीना के रहने वाले थे। गुरुवार को अमित का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मध्यप्रदेश के बीना के रहने वाले इस शख्स ने बॉलीवुड से लेकर तेलुगू फिल्मों में अपना नाम कमाया। उनके निधन के बाद बीना शहर में भी शोक की लहर दौड़ गई। उनके परिजनों के मुताबिक मंगलवार को मुंबई में हार्ट अटैक से अमित की मौत हो गई।

फ्लाइट से लाया गया शव
मंगलवार को निधन के बाद उनका पार्थिक शरीर मुंबई से भोपाल लाया गया। जहां से एंबुलेंस से गृह नगर बीना के राजीव गांधी वार्ड ले जाया गया। परिजनों के दर्शनार्थ रखने के बाद उनका अंतिम संस्कार झांसी गेट मुक्तिधाम पर कर दिया गया। अमित को मुखाग्नि उनके छोटे भाई सुमित पुरोहित ने दी।

पिता रेलवे में थे टीसी
दिवंगत अमित पुरोहित के पिता रेलवे में टीसी थे। अमित के निधन से पूरा परिवार शोक में डूब गया है। इनके साथ शहर के लोग भी इस घटना से दुखी है। सोशल मीडिया पर भी अमित के फेंस और मित्र उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इन फिल्मों में किया काम
अमित ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्में चर्चित भी रही। अमित ने फिल्म पंख, अलाप में अभिनेता बतौर काम किया। इसके अलावा वह तेलुगू फिल्मों के एक्टर भी हैं। इस बीच वे कई विज्ञापन और सीरियल में भी काम कर चुके हैं।

सुधीर बाबू ने खबर शेयर की
फिल्म बागी के अभिनेता सुधीर बाबू ने सोशल मीडिया पर अमित पुरोहित के निधन की खबर शेयर करते हुए उनके निधन की जानकारी दी। अमित पुरोहित तेलुगू फिल्म 'सम्मोहनम' में नजर आए थे और सुधीर इसमें लीड रोल में थे। सुधीर बाबू ने लिखा है कि बहुत ही मिलनसार लड़का और हमेशा हर शॉट के लिए 100 फीसदी देता था। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि अच्छे अभिनेता ने हमें बहुत जल्दी छोड़ दिा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।