scriptकार ने मारी इ-रिक्शा में पीछे टक्कर, घटना में एक महिला की मौत | Patrika News
सागर

कार ने मारी इ-रिक्शा में पीछे टक्कर, घटना में एक महिला की मौत

एक दर्जन हुए घायल, तेज रफ्तार बन रही दुर्घटनाओं का कारण, हाइवे पर आए दिन जान गंवा रहे लोग

सागरMay 28, 2025 / 11:57 am

sachendra tiwari

Car hit e-rickshaw from behind, one woman died in the incident

टक्कर के बाद पलटा इ-रिक्शा, सड़क किनारे बैठे घायल

बीना/बरौदियाकलां. मालथौन-पलेथनी गांव के पास एनएच पर इ-रिक्शा में कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोग सवार थे, घटना में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, रिक्शा में सवार बच्चों एक दर्जन लोग हुए हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पलेथनी के पास इ-रिक्शा में सवार होकर जा रहे लोगों को कार क्रमांक एमपी 20 जेजी 0478 के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद इ-रिक्शा दूर जा गिरा, इसमें सवार महिला बतिबाई पति छोटेलाल अहिरवार (40) की मौत हो गई। वहीं, घटना में वर्षा पिता छोटेलाल (25), इंद्रपाल अहिरवार (27), कोयल पिता हरप्रसाद आदिवासी (30), रवि रोहित (23), सीमा पिता इंद्रराज (25), सोनिया (7), भूरी (3), सौम्या (2), वंदना (5), परि (2), अवनिका (2), भोली (3) निवासी मड़ावन गौरी को चोटें आईं हैं, इनमें से दो बच्चों को ज्यादा चोटें आने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि घटना के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि हाइवे पर तेज गति से चल रहे वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। गति ज्यादा होने पर अचानक सामने आ जाने वाले वाहनों को बचाना मुश्किल हो जाता है।

Hindi News / Sagar / कार ने मारी इ-रिक्शा में पीछे टक्कर, घटना में एक महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो