23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम राइज स्कूल का भवन अधूरा, सभी बच्चों को नहीं मिल पा रहा प्रवेश

नए भवन की क्षमता है 3000, अभी दो भवनों में हो पा रहे मात्र 900 प्रवेश, अभिभावक परेशान

2 min read
Google source verification
CM Rise School building is incomplete, not all children are able to get admission

निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन

बीना. सीएम राइज स्कूल का संचालन मॉडल स्कूल और प्राथमिक स्कूल हिरनछिपा में किया जा रहा है। स्कूल के लिए भवन तैयार हो रहा है, लेकिन धीमी गति के चलते अभी काम अधूरा है, इसका खामियाजा अभिभावक भुगत रहे हैं। क्योंकि बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।
सीएम राइज स्कूल का संचालन शुरुआत से ही मॉडल स्कूल में हो रहा है, जहां 6 से 12 तक की कक्षाएं लगती हैं। साथ ही 1 से 5 तक की कक्षाएं प्राथमिक स्कूल हिरनछिपा में संचालित हो रही हैं। मॉडल स्कूल 400 विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार बनाया गया है, लेकिन यहां करीब 700 विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है। साथ ही प्राथमिक स्कूल हिरनछिपा में करीब 180 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया है। भवन छोटा होने के कारण विद्यार्थियों को बैठने में परेशानी होती है। साथ ही जगह के अभाव में बड़ी संख्या में बच्चे प्रवेश से वंचित भी हैं। हींगटी रोड पर बन रहे सीएम राइज स्कूल के भवन की क्षमता करीब 3000 विद्यार्थियों की हैं और यदि इस सत्र में भवन तैयार हो जाता, तो विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलने लगता। क्योंकि अंग्रेजी माध्यम के बच्चों का भी यहां प्रवेश होता है। अगले सत्र में भी स्कूल भवन तैयार होने की उम्मीद नहीं है।

बारिश, ड्राइंग बदलने से हुई देरी
प्रोजेक्ट इंचार्ज सौरभ तिवारी ने बताया कि बारिश के कारण करीब छह माह काम प्रभावित हुआ है और ड्राइंग में भी बदलाव हुआ था। दिसंबर 25 तक का समय भवन निर्माण के लिए है।

भानगढ़, मंडीबामोरा में निर्माण नहीं हो पा रहा शुरू
ब्लॉक में भानगढ़ और मंडीबामोरा में भी सीएम राइज स्कूल का निर्माण होना है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। भानगढ़ में जगह मिल गई है, लेकिन मंडीबामोरा में अभी तक जगह का भी चयन नहीं हुआ है। दो स्कूल और बनने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ होगा।

तलाश रहे हैं जमीन
मंडीबामोरा में स्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन तलाश हैं। भानगढ़ में आवंटन हो चुका है। बीना में भवन का कार्य प्रगति पर है।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना