27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक पहुंचे कलेक्टर तो खुली कर्मचारियों की पोल, नोटिस जारी कर मांगा जबाव

MP News: मामले में सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने सभी को नोटिस जारी किए हैं। जब विभाग ने जानकारी ली तो एक अधिकारी ने कहा कि वह बैंक गए थे, जबकि एक अन्य कर्मचारी बोला कि दोपहर के समय वह लंच के लिए बाहर निकला था, तभी कलेक्टर संदीप जीआर अस्पताल पहुंच गए।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Avantika Pandey

Apr 27, 2025

Surprise inspection in sagar hospital

Surprise inspection in sagar hospital

MP News: सागर जिले में स्थित इंदिरा नेत्र चिकित्सालय का बीते दिन कलेक्टर संदीप जीआर ने औचक निरीक्षण किया था। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में प्रभारी अधिकारी डॉ. भरत तोमर सहित 9 कर्मचारी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए थे। इस मामले में सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने सभी को नोटिस जारी किए हैं। जब विभाग ने जानकारी ली तो एक अधिकारी ने कहा कि वह बैंक गए थे, जबकि एक अन्य कर्मचारी बोला कि दोपहर के समय वह लंच के लिए बाहर निकला था, तभी कलेक्टर संदीप जीआर अस्पताल पहुंच गए। वहीं सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने कहा कि अस्पताल में अनुपस्थित कर्मचारियों के कारण मरीजों का इलाज तो प्रभावित होता ही है, साथ ही विभाग की छवि भी धूमिल होती है।

ये भी पढें - डिलेवरी बॉय बनी पुलिस और 31 लाख ठगने वाले वाटेंड को दबोचा, जानें पूरा मामला

यहां डॉक्टर सहित 6 को नोटिस

शुक्रवार को ही सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने रहली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। स्टाफ, दवाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद व्यक्तियों से चर्चा की। अस्पताल में मौजूद संसाधनों की बारीकी से जांच की। यहां भी डॉ. बसंत नेमा सहित 6 कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर शनिवार को सीएमएचओ ने नोटिस जारी किए हैं।

ये भी पढें - मध्यप्रदेश में कम हुई गरीबी, विश्व बैंक ने भी लगाई मुहर

24 घंटे में मांगा जवाब

सीएमएचओ कार्यालय द्वारा डीएनबी डॉ. जस्मीन कौर, फार्मासिस्ट एमआर गर्ग, दीप्ती कुर्मी, सागर गोयल, नर्सिंग आफिसर अर्पणा यादव, प्रीति प्रजापति, वार्ड बॉय महेंद्र सिंह, छोटेलाल धानक और आया रेखा लड़िया को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक न होने पर एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।