
Counter created in college for depositing answer book
बीना. शासकीय पीजी कॉलेज में छतरपुर विवि के निर्देशानुसार ओपन बुक प्रणाली के आधार पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं, असाइनमेंट सोमवार से जमा होंगी।
इसके लिए कॉलेज में 11 काउंटर बना गए हैं। प्राचार्य डॉ. एमएल सोनी ने बताया कि परिसर में प्रवेश करते समय कोविड-19 के दिशा निदेर्शों का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को परिसर में मास्क पहनना होगा, दो मीटर की दूरी का पालन करना होगा। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का उपयोग करने के बाद ही परीक्षार्थी निर्धारित काउंटर पर पहुंच कर अपनी उत्तर पुस्तिका, असाइनमेंट जमा कर सकेंगे। कला संकाय में परीक्षा प्रभारी डॉ. एके जैन के निर्देशन में कक्ष क्रमांक 49 एवं 50 में बीए तृतीय वर्ष के नियमित परीक्षार्थियों के लिए और एमए चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए अर्थशास्त्र विभाग में काउंटर बनाया गया है। वाणिज्य संकाय में प्रभारी प्रो. आरएस तिवारी को बनाया गया है, जहां पर बीकॉम तृतीय वर्ष के नियमित परीक्षार्थियों के लिए वाणिज्य विभाग में कक्ष क्रमांक 1 व रेडक्रॉस कक्ष। वहीं एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए वाणिज्य विभाग में कक्ष क्रमांक 4 में काउंटर बनाया गया है। विज्ञान संकाय में डॉ. सतीश राय को परीक्षा प्रभारी बनाया गया है और गौर भवन में बीएससी तृतीय वर्ष के नियमित परीक्षार्थियों के लिए दो अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं और एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए प्राणीशास्त्र विभाग में काउंटर बनाया गया है। जिले के समस्त स्वाध्यायी व अन्य कक्षाओं के लिए मो. रफीक को परीक्षा प्रभारी बनाया गया है, जहां बीएड, एमएड और स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के स्वाध्यायी, पूरक और एक्स परीक्षार्थियों के लिए लाइब्रेरी में दो काउंटर बनाए गए हैं। जनसंपर्क अधिकारी नागेंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के साथ प्रवेश पत्र लगाना अनिवार्य है। स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थी प्रोजेक्ट या कार्यस्थल प्रशिक्षण का प्रतिवेदन भी काउंटर पर ही जमा करेंगे। आज सुबह 10 से शाम 4.30 बजे तक उत्तरपुस्तिकाएं जमा कर पावती प्राप्त करेंगे। सहायता के लिए महेंद्र कुमार रोहित और मनोज कुमार चौधरी को हेल्पडेस्क प्रभारी बनाया गया है।
Published on:
13 Sept 2020 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
