23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब चूहे का शिकार करने की लालच में चूहेदानी में फंस गया खतरनाक सांप, वीडियो वायरल

-चूहे के शिकार के लालच में चूहादानी में फंसा सांप-छटपटाने की आहट पर घर वालों पता चला-शहर के दो घरों से दो अलग अलग सांपोंका रेस्क्यू-स्नेक कैचर पिता-पुत्र ने पकड़े दो घोड़ापछाड़ सांप-दोनों सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

less than 1 minute read
Google source verification
News

जब चूहे का शिकार करने की लालच में चूहेदानी में फंस गया खतरनाक सांप, वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार, उपनगर मकरोनिया के वार्ड 17 में बिजली कंपनी कार्यालय के पीछे की बस्ती में गोमतीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल के पास रहने वाले सोनू आठया द्वारा स्नेक कैचर अकील बाबा को बुलाया था। अकील खान जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें सांप चूहादानी में छटपटाता हुआ दिखा। सोनू आठया ने बताया कि, घर में चूहे की परेशानी के कारण उन्होंने चूहादानी लगा रखी थी। सोमवार दोपहर को चूहादानी बार-बार हिलने की आवाज सुनकर उन्हें चूहा फंसने का अनुमान था, लेकिन जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर एक सांप गुस्से से फुंफकार रहा था। स्नेक केचर अकील खान ने घोड़ा पछाड़ प्रजाति के करीब 7 फीट लंबे सांप को चूहादानी से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि, सांप चूहे का शिकार कर खाने की वजह से सुस्त बना हुआ था।

यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गर्माई सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए सुरक्षा न देने के आरोप


स्नेक केचर के बेटे ने भी पकड़ा एक और सांप

उधर स्नेक कैचर अकील बाबा के बेटे असद ने भी तिली रोड पर फ्रेक्चर अस्पताल के सामने एक घर में घुसे सांप को पकड़ा। घोड़ा पछाड़ प्रजाति का यह सांप करीब 8 फीट लंबा था। सांप को पकड़ने में असद को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन अंत में आखिरकार उसे दबोच लिया गया। स्नेक कैचर पिता-पुत्र द्वारा शहर और उपनगर से पकड़े गए दोनों सांपों को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। अकील बाबा ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब उमस बढ़ गई। इस वजह से बिलों में रहने वाले सांप और अन्य जहरीले जीव और कीड़े बाहर निकलने लगे हैं। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की है।