
devar bhabhi: मध्यप्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना इलाके में एक नवविवाहिता के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महिला का देवर ही जिसने घर में अकेला पाकर भाभी को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी देवर ने भाभी को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके कारण वो खामोश रही और इसी का फायदा उठाकर आरोपी देवर ने दूसरी बार भी उसके साथ रेप किया। शिकायत दर्ज होने का पता लगते ही आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।
25 साल की पीड़िता ने बताया कि करीब 1 साल पहले उसकी शादी हुई थी। 10 जनवरी को पति व सास-ससुर काम पर गए थे और वो घर अकेली थी। इसी दौरान देवर आया और पहले तो उसके साथ हंसी मजाक में छेड़छाड़ की। वो देवर की हरकतों को मजाक समझ रही थी लेकिन तभी देवर ने घर के दरवाजे और खिड़की बंद कर उसके साथ जबरदस्ती करना शुरू कर दी। उसने विरोध किया और सभी को बताने की बात कही तो देवर ने उसे जान से मारने की धमकी दी और रेप किया।
पीड़िता आरोपी देवर की धमकी से खामोश रही तो देवर ने इसका फायदा उठाया और कुछ दिनों बाद फिर से घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। वो अंदर ही अंदर घुटती रही। दो दिन पहले जब मायके से भाई उसे लेने आया तो महिला ने भाई को देवर की घिनौनी करतूत के बारे में बताया। जिसके बाद भाई पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने का पता चलते ही आरोपी देवर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Published on:
11 Apr 2025 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
