29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिवाली एन्टीक गोल्ड से दमकेगी खूबसूरती

बाजार 2 सराफा बाजार में एन्टीक गोल्ड व प्लेटिनम पॉलिश से बने आभूषणों की बढ़ी मांग। सराफा में गोल्ड के बिस्किट की भी बिक्री तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification

image

Khandwa Online

Oct 29, 2015

demo pic

demo pic

सागर।दिवाली से पहले सराफा बाजार गुलजार होने लगा है। मार्केट में एन्टीक गोल्ड व व्हाइट ज्वेलरी की मांग अधिक है। सोने के बिस्किट को लेकर भी लोगों में रुझान देखने को मिल रहा है। शादी के सीजन में सोने के भाव बढ़ सकते हैं। इसको देखते हुए भी लोग अभी से सोना खरीदकर अपने पास रख रहे हैं। हालांकि व्यापारी यह भी मानते हैं कि फसल चौपट होने से पिछले साल के मुकाबले कम कारोबार होगा।

एन्टीक गोल्ड की डिमांड ज्यादा
कोतवाली रोड स्थित सराफा दुकान संचालक संजीव दिवाकर बताते हैं कि इस सीजन में एन्टीक गोल्ड की डिमांड ज्यादा है। ये आभूषण जलगांव से अपने शहर में आते हैं। इनमें प्रमुख रूप से अंगूठी, हार, झुमके, लटकन शामिल हैं। सदर व्यापारी नरेंद्र नायक के अनुसार महिलाएं गोल्ड के आभूषणों में प्लेटिनम के पॉलिश को भी पसंद कर रही हैं।

गोल्ड बिस्किट की ब्रिकी तेज
पॉलिश सौ फीसदी शुद्ध होता है। पॉलिश के बाद आभूषण यलो रंग में बदल जाता है। इसे पार्टी आदि में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। सराफा में गोल्ड के बिस्किट की भी बिक्री तेज हो गई है। व्यापारियों के मुताबिक सोने के बिसकुट हॉल मार्क वाले आते हैं। मार्केट में आधा ग्राम से लेकर सौ ग्राम तक के बिस्किट हैं।

यहां से आती है ज्वेलरी
सागर के सराफा व्यापारी जलगांव, इंदौर, राजकोट, दिल्ली, कोलकता, कटक, बढ़ौदा आदि जगहों से सोने-चांदी के आभूषण मंगवाते हैं। साथ ही यहां चांदी भी गलाई जाती है।

फैक्ट फाइल
125 छोटे सराफा व्यापारी
35 बड़े सराफा व्यापारी
500 कारिगर हैं शहर में

सराफा में त्योहारी सीजन पर अच्छा कारोबार देखने मिल सकता है। गोल्ड के रेट कम होने से लोग जमकर खरीदी कर रहे हैं।संजीव दिवाकर, व्यापारी

मार्केट में इस बार सोने-चांदी की नई वेरायटियां आई हैं। सोने के रेट भी बजट के अंदर हैं। त्योहार में खरीदी करने का अलग ही मजा होता है।
पुष्पा शर्मा, स्नेह नगर

इस बार किसानों की फसलें चौपट हुई हैं। मार्केट में उछाल तो देखने मिलेगा, लेकिन पिछले साल से ज्यादा नहीं पहुंच पाएगा। कितना कारोबार इस सीजन में होगा यह बता पाना मुश्किल है।
गोविंद जडि़या, अध्यक्ष सराफा व्यापारी संघ

ये भी पढ़ें

image