कोतवाली रोड स्थित सराफा दुकान संचालक संजीव दिवाकर बताते हैं कि इस सीजन में एन्टीक गोल्ड की डिमांड ज्यादा है। ये आभूषण जलगांव से अपने शहर में आते हैं। इनमें प्रमुख रूप से अंगूठी, हार, झुमके, लटकन शामिल हैं। सदर व्यापारी नरेंद्र नायक के अनुसार महिलाएं गोल्ड के आभूषणों में प्लेटिनम के पॉलिश को भी पसंद कर रही हैं।