
सागर. घर में एक सांप निकल आए तो घर में मौजूद लोगों की रूह कांप जाती है..सांसें अटक जाती हैं लेकिन अगर सोचिए कि किसी घर में अगर सांपों की फौज ही निकल आए तो फिर घर वालों का क्या हाल होगा। जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है सागर में। जहां एक घर में एक दो नहीं बल्कि एक के बाद एक 16 सांप निकले। एक के बाद एक निकल रहे सांपों को देखकर घर में मौजूद लोग दहशत में आ गए और घर से बाहर निकल आए। तुरंत स्नेक कैचर को सूचना दी गई जिसने सभी सांपों को पकड़ा।
घर में निकली सांपों की फौज
घर में सांपों की फौज निकलने की ये घटना सागर के हदरा नाका क्षेत्र की है। जहां पीतल की फैक्ट्री के पास रहने वाले श्यामसुंदर श्रीनिवास के घर में एक के बाद एक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप को देख घर के लोग दहशत में आ गए घर छोड़कर बाहर आ गए। इसी बीच परिवार के सदस्यों ने स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। सूचना मिलते ही बबलू पवार तुरंत मौके पर पहुंचे एक के बाद एक घर से 16 सांपों को पकड़ा। पकड़े गए सभी सांप स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति के हैं जो कि काफी जहरीले होते हैं।
देखें वीडियो-
घर में बना रखा था बिल
स्नेक कैचर बबलू ने बताया कि जब वो कमरे में एक गए तो थोड़ी देर बाद ढूंढने पर उन्हें सांप का एक बच्चा मिला। जहां सांप का बच्चा था वहीं पर कमरे में एक बिल भी था। जिसे खोदने पर सपोलों का पूरा कुनबा बिलबिला रहा था। खुदाई की तो वहां 16 सपोले मिले जो आहट आते ही फन उठाकर फुंफकार रहे थे। एहतियात बरतते हुए स्नेक कैचर ने इन सपोलों को दबोचकर डिब्बे में बंद कर लिया। इन सपोलों को बाद में जंगल में छोड़ा जाएगा। स्नेक कैचर बबलू पवार के अनुसार यह सपोले अत्यधिक जहरीले सांप के जोड़े स्पेक्टिकल कोबरा के हैं। इनके काटने से इंसान की कुछ ही देर में उपचार न मिलने पर मौत हो सकती है। ।
देखें वीडियो-
Published on:
15 Jul 2023 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
