2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

E way Bill चैकिंग के डर से बसों से हो रहा माल का परिवहन, बस संचालकों की मौज

व्यापारी बेफिक्र होकर बस से माल परिवहन कर रहे हैं

2 min read
Google source verification
E way Bill transport of goods by buses due to fear of checking

E way Bill transport of goods by buses due to fear of checking

सागर. 50 हजार रुपए से अधिक के माल परिवहन में इ-वे बिल अनिवार्य होने के बाद व्यापारी अब माल का परिवहन बसों से कर रहे हैं। हालांकि बस में भी माल परिवहन में इ-वे बिल जरूरी है, लेकिन चैकिंग नहीं होने के कारण इस समय धड़ल्ले से माल परिवहन हो रहा है।
सागर से इंदौर, भोपाल, दमोह, जबलपुर, छतरपुर की ओर जाने वाली बसों के ऊपर व छोटे माल अंदर रखकर परिवहन किया जा रहा है। हालांकि विभाग ट्रांसपोर्ट से आने वाले माल की भी चैकिंग नहीं कर पा रहा है।
विभाग ने महीने की शुरुआत में अधिकारी को चैकिंग के अधिकार दिए थे, जो एक सप्ताह में ही वापस ले लिए। अब चैकिंग का अधिकार विभाग की महिला अधिकारी के पास है, जिनके पास विभागीय कार्य अधिक होने के कारण अभी तक चैकिंग की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। यही कारण है कि व्यापारी बेफिक्र होकर बस से माल परिवहन कर रहे हैं।
वैसे तो बसों में माल परिवहन की जांच आरटीओ द्वारा भी की जा सकती है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इ-वे बिल की अभी तक जिले में एक भी व्यापारी व ट्रांसपोर्टर पर कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि बड़े शहरों से आने वाले माल की चैकिंग वहां के स्थानीय अधिकारी कर रहे हैं। कई व्यापारी तो माल को ५० हजार रुपए से कम के कई बंडल बनवाकर मंगवा रहे हैं।
पुलिया के पाइप से भिड़ी बाइक, दो घायल
मंडीबामोरा. ग्राम मढ़बामोरा में खुरई रोड़ पर बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिया के पाइप से एक बाइक भिड़ गई, जिससे दो बाइक सवार गिर पड़े। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार ग्राम गौहर निवासी भूमन पटेल और गणेश पाल घायल हुए हंै। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूचना के एक घंटे बाद डायल 100 पहुंची और 108 तो घटना स्थल पर पहुंची ही नहीं, जिससे घायलों को निजी वाहन की मदद से अस्पताल ले जाया गया। इस घटना 8 दिन पूर्व भी इस तरह से बाइक पाइप में टकरा चुकी है, जिसमें दो लोग चोटिल हुए थे।