
Employees are not enough in PHE department
बीना. गर्मी आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप दम तोडऩे लगते हैं और सुधार कार्य भी समय पर नहीं होता है, क्योंकि पीएचइ विभाग में कर्मचारी पर्याप्त नहीं है। हैंडपंप सुधार के लिए विभाग द्वारा टैंडर निकालकर ठेका दिया जाता है और इसमें ठेकेदार ही पूरी जिम्मेदारी होती है।
इस वर्ष भी टैंडर प्रक्रिया हो चुकी है और ठेकेदार के कर्मचारी, मैकेनिक हैंडपंपों का सुधार करेंगे। सूचना मिलने पर कर्मचारियों द्वारा जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े। सबसे ज्यादा पानी की समस्या गर्मियों के मौसम में ही आती है। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों तक हैंडपंप सुधार के लिए इंतजार भी करना पड़ता है।
एक कर्मचारी बैठेगा जनपद में
ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली पीएचइ विभाग से संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए ठेकेदार का ही एक कर्मचारी जनपद पंचायत में बैठाया जाएगा। क्योंकि शहर में पीएचइ का ऑफिस न होने के कारण लोगों की शिकायत भी दर्ज नहीं हो पाती है और शिकायत करने के लिए खुरई ऑफिस जाना पड़ता है। पीएचइ ऑफिस बीना में खोलने का प्रस्ताव जनपद पंचायत की बैठक में भी डाला गया है।
जलस्तर गिरने की आने लगी है समस्या
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों से जलस्तर गिरने के कारण हैंडपंपों के बंद होने की शिकायतों पीएचइ विभाग को मिलने लगेंगी और कई जगह पाइप बढ़ाने का कार्य भी शुरू हो गया है। तेज गर्मी शुरू होते ही जल संकट और गहराने लगेगा।
हो चुका है टैंडर
हैंडपंप सुधार कार्य के लिए टैंडर हो चुका और ठेकेदार की जिम्मेदारी सुधार कार्य करने की रहेगी। वाहन, कर्मचारी, मैकेनिक सभी ठेकेदार के रहेंगे। कई जगह हैडपंपों का जलस्तर गिरने की शिकायतें आ रही हैं और वहां पाइप बढ़ाए जा रहे हैं।
पीएच ठाकुर, सब इंजीनियर, पीएचइ
Published on:
26 Feb 2022 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
