scriptहर दिन शहर में एक गोवंश की हो रही मौत, दफनाने की जगह फेंक रहे सड़क के बाजू से, बदबू से परेशान | Patrika News
सागर

हर दिन शहर में एक गोवंश की हो रही मौत, दफनाने की जगह फेंक रहे सड़क के बाजू से, बदबू से परेशान

नगर पालिका बरत रही लापरवाही, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

सागरDec 16, 2024 / 12:10 pm

sachendra tiwari

Every day one cow is dying in the city, instead of being buried they are being thrown on the side of the road, troubled by the bad smell.

ट्रेचिंग ग्राउंड में इस तरह फेंक रहे मृत गोवंश

बीना. शहर में हर दिन एक गोवंश की मौत हो रही है, लेकिन इनके दफनाने की कोई व्यवस्था नगर पालिका के पास नहीं है, जिससे सड़क किनारे इन्हें कचरे में फेंका जा रहा है। आसपास फैल रही बदबू के कारण लोगों का निकलना दूभर हो रहा है।
शहर में सड़कों पर घूमने वाले गोवंश में से हर दिन एक की मौत हो रही है और मौत का कारण पॉलीथिन खाना सबसे ज्यादा बताया जा रहा है। साथ ही कुछ की सड़क हादसों में घायल होने से मौत हो जाती है। मृत गोवंश होने की सूचना मिलने पर नगर पालिका कर्मचारी उसे उठाकर बेलई तिराहा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर खिमलासा रोड के बाजू फेंक रहे हैं, जिससे यहां हमेशा ही बदबू आती रहती है। यहां लगे कचरा के ढेरों में लोग आग लगा देते हैं, जिससे मृत पड़े गाय, सांड जल जाते हैं। यहां सड़क से निकलने वाले वाहन चालकों और आसपास रहने वाले लोगों का बदबू से बुरा हाल रहता है। जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी की जाती है, लेकिन इसमें सुधार नहीं हो रहा है। पहले नगर पालिका में मुर्दा मवेशी का ठेका होता था, लेकिन वह भी करीब चार वर्षों से बंद है।
गड्ढे में दफनाने का है नियम
मृत गोवंश को दफनाने का नियम है, जिससे बदबू, संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। इसके बाद भी नपा कर्मचारी लापरवाही बरतते हुए कहीं भी मृत गोवंश को फेंक देते हैं।

कागजों में बंद हो चुका है ट्रेचिंग ग्राउंड
जिस जगह ट्रेचिंग ग्राउंड बना है, उसके आसपास लोग रहने लगे हैं और कॉलोनी काटी जा रही हैं। साथ ही ढुरुआ के पास कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनने के बाद कागजों में इसे बंद कर दिया गया है, लेकिन अभी भी नपा कर्मचारी यहां कचरा फेंक रहे हैं और मृत गोवंश को भी फेंका जा रहा है।
कराएंगे व्यवस्था
मृत गोवंश को गड्ढे में दफनाया जाता है। यदि सड़क के बाजू से कर्मचारी फेंक रहे हैं, तो इसकी उचित व्यवस्था कराई जाएगी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना

Hindi News / Sagar / हर दिन शहर में एक गोवंश की हो रही मौत, दफनाने की जगह फेंक रहे सड़क के बाजू से, बदबू से परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो