मृत गोवंश को दफनाने का नियम है, जिससे बदबू, संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। इसके बाद भी नपा कर्मचारी लापरवाही बरतते हुए कहीं भी मृत गोवंश को फेंक देते हैं।
कागजों में बंद हो चुका है ट्रेचिंग ग्राउंड
जिस जगह ट्रेचिंग ग्राउंड बना है, उसके आसपास लोग रहने लगे हैं और कॉलोनी काटी जा रही हैं। साथ ही ढुरुआ के पास कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनने के बाद कागजों में इसे बंद कर दिया गया है, लेकिन अभी भी नपा कर्मचारी यहां कचरा फेंक रहे हैं और मृत गोवंश को भी फेंका जा रहा है।
मृत गोवंश को गड्ढे में दफनाया जाता है। यदि सड़क के बाजू से कर्मचारी फेंक रहे हैं, तो इसकी उचित व्यवस्था कराई जाएगी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना