
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
बीना. ग्राम बुखारा में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की परिवार के ही लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम बुखारा निवासी राजेश पिता हम्मीर रैकवार (35) अपने छोटे भाई सोनू रैकवार के साथ बुधवार की शाम 7.30 बजे परिवार के दिनेश रैकवार व बबलू रैकवार के घर गए थे। जिनके घर के आगे तालाब के पास पांच एकड़ का खेत है, उसमें से ढाई एकड़ जमीन राजेश व सोनू की थी, जिसे दिनेश व बबलू ने लालू बंजारा निवासी बेथनी टांड़ा को ठेका दे दिया था। इसी बात पर दोनों परिवार में विवाद चल रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया कि उनकी जमीन ठेका पर क्यों दी है, तो दिनेश ने राजेश के साथ गाली-गलौज कर राड उसके सिर व मुंह में मार दी। वहीं, बबलू ने डंडा से राजेश के पैर तोड़ दिए। इसके बाद राजेश को बचाने के लिए जब सोनू गया, तो दिनेश ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। घटना के बाद डायल 100 की मदद से उसे सिविल अस्पताल लाया गया, जिसमें डॉक्टर ने जांच के बाद राजेश को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के हैं तीन बच्चे
घटना में जान गंवाने वाले युवक के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी सात साल की है। युवक व उसके सभी भाई मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, क्योंकि उनकी जमीन पर पहले से ही परिवार के लोगों ने कब्जा कर रखा है, जिसे लेकर ही यह विवाद हुआ था। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं अपने परिवार के भरण पोषण का संकट भी उनपर आ गया है।
मामला दर्ज कर आरोपियों को किया है गिरफ्तार
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया था। इसके बाद घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना
Published on:
11 Apr 2025 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
