
सफेद सोना, मूंगफली, मक्का की हुई अब तक ज्यादा बुवाई
बीना. जून माह में मानूसन आने के बाद किसान खरीफ फसल की बोवनी शुरू कर देते हैं और इसकी तैयारियों में वह अभी से जुट गए हैं। खेतों की गहरी जुताई की जा रही है। कृषि विभाग द्वारा भी बीज की डिमांड बनाई जा रही है जो शीघ्र ही भेजी जाएगी।
खरीफ फसल बोवनी का लक्ष्य करीब 40 हजार हेक्टेयर रखा गया है। इसमें सबसे ज्यादा बोवनी सोयाबीन और उड़द की होती है। पिछले वर्ष किसानों ने उड़द की अन्य वर्षों की अपेक्षा ज्यादा की थी। अन्य फसलें मक्का, तिली, मूंगफली, अरहर बहुत कम मात्रा में बोई जाती हैं। खरीफ फसल की बोवनी के लिए किसान अभी से खेत तैयारी करने में जुटे हैं और गहरी जुताई कर हैं, जिससे नई मिट्टी ऊपर आ जाती है और कीटों का प्रकोप भी कम होता है। साथ ही बीज, खाद की खरीदी भी कुछ दिनों में शुरू कर देंगे, जिससे बाद में परेशान न होना पड़े।
बनाई जा रही है डिमांड
आरएइओ राकेश परिहार ने बताया कि बीज की डिमांड बनाई जा रही है जो जल्द ही भेजी जाएगी, जिससे किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही गोदाम में खाद पर्याप्त मात्रा में रखा हुआ है जो किसान खरीद सकते हैं।
Published on:
16 May 2020 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
