14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में ठिठुरते हुए किसान सिंचाई करने मजबूर

देर रात को की जाती है बिजली सप्लाई

less than 1 minute read
Google source verification
Farmers forced to irrigate while chilling at night

Farmers forced to irrigate while chilling at night

बीना. दिनोंदिन ठंड बढ़ती जा रही है और रात के समय पारा नीचे खिसकने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के समय लोग ठंड के कारण घरों से नहीं निकलते हैं, लेकिन किसान ठिठुरते हुए सिंचाई करने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि बिजली सप्लाई देर रात से की जा रही है।
किसान रबी सीजन की शुरुआत से ही मांग करते आ रहे हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बिजली दिन में दी जाए, जिससे रात के समय सिंचाई न करना पड़े। इसके बाद भी वर्तमान में रात के समय ही बिजली दी जा रही है। जिससे किसान कड़ाके की ठंड में पानी में खड़े होकर सिंचाई कर रहे हैं। साथ ही रात के समय उन्हें जहरीले कीड़ों का भय भी बना रहता है। इसके बाद भी सप्लाई का समय नहीं बदला जा रहा है। ग्राम सेमरखेड़ी के किसान कुलवंत सिंह ने बताया कि कभी रात 2 बजे तो कभी 3 बजे बिजली सप्लाई की जाती है, जिससे रतजगा करना पड़ता है। बिजली सप्लाई दस घंटे की जगह करीब 8 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे पूरी सिंचाई होना भी संभव नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों विधायक ने भी किसानों के साथ जाकर डीइ से बात की थी और जल्द से जल्द समस्याओं का हल कराने के लिए कहा था। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बिजली सप्लाई का जो शेड्यूल आता है उसी के अनुसार सप्लाई की जा रही है।