27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की मौत के बाद सदमे में था पिता, फंदा लगाकर जान देने की कोशिश

सिविल अस्पताल में भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
Father was in shock after son's death, tried to kill himself by hanging

Father was in shock after son's death, tried to kill himself by hanging

बीना. गुरुवार को बेटे की मौत के गम में, जहां एक मां ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी, तो शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत के बाद सदमे में होने से फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की है। गनीमत रही घटना के समय उसका बड़ा बेटा घर में था, जिसने उसे फंदे से उतारा और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार चुन्नीलाल पिता तेजराम रैकवार (60) निवासी गुप्ता गार्डन के छोटे बेटे ब्रजेश ने कुछ माह पहले किसी कारण वश फंदा लगाकर जान दे दी थी, जिसके बाद से चुन्नीलाल सदमे में हैं, जिन्होंने शुक्रवार को घर में ही फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। घटना के समय बड़ा बेटा अजय घर में था, जिसने पिता को फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत नीचे उतारा और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज किया। इलाज के बाद चुन्नीलाल खतरे के बाहर हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को ग्राम जेरुवा में हीराबाई (70) ने अपने बेटे गोविंद की सड़क दुर्घटना में मौत होने की जानकारी लगते ही कीटनाशक गटक लिया था, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई थी और सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया था।