15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन पर चला किला बंदी चेकिंग अभियान, एक भी बिना टिकट यात्री नहीं निकल सका बाहर

163 यात्रियों से वसूला गया 67 हजार रुपए जुर्माना, बिना बुक कराए सामान ले जाने वालों पर भी हुई कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Fort closure checking campaign started at railway station

रेलवे जंक्शन पर चेकिंग करते हुए

बीना. रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बिना टिकट, अनुचित टिकट, गंदगी फैलाने व बिना बुक कराए सामान ले जाने वाले 163 यात्रियों से कुल 67 हजार 95 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जीएम शोभना बंदोपाध्याय के निर्देशन व डीआरएम के मागदर्शन में यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं, लेकिन इस दौरान रेलवे को नुकसान पहुंचाने वाले यात्रियों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को जंक्शन पर 19 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टाफ की निगरानी में चलाए गए अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सकें। इस दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 33 टे्रन के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 85 यात्री पकड़े गए, जिनसे 39 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 60 यात्री पकड़े गए, जिनसे 23 हजार 695 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 17 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 3400 रुपए जुर्माना लिया है। स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए एक यात्री से 200 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को समझाइश भी दी है कि यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 163 यात्री पकड़े गए, जिनसे 67 हजार 095 रुपए राजस्व प्राप्त किया है।

टिकट लेकर ही करें यात्रा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। प्रतीक्षा सूची इ-टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्री आइआरसीटीसी वेबसाइट, एप एवं यूटीएस एप का उपयोग कर स्वयं भी टिकट बुक कर सकते है।