16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 जून के बाद सभी ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट, रेलवे की अग्रिम आरक्षण सीमा इसी माह खत्म

यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

2 min read
Google source verification
,General tickets will be available in all trains after June 29, railway advance reservation limit will end

,General tickets will be available in all trains after June 29, railway advance reservation limit will end

बीना. जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के सामान्य कोच में अनारक्षित टिकट पर 29 जून के बाद यात्रा करने की सुविधा मिलने लगेगी। रेलवे की अग्रिम आरक्षण सीमा 29 जून को खत्म हो रही है और फिर जनरल कोच में रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं रहेगी। सभी ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन स्टेशन व ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन से जनरल टिकट लेकर सीधे यात्रा कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार सभी ट्रेन के सामान्य कोच में पूर्व आरक्षित सीटों की समय सीमा खत्म हो रही है, यानी अनारक्षित टिकट लेकर सामान्य कोच में यात्रा करने पर जुर्माना नहीं देना होगा। कोरोना काल की वजह से यह व्यवस्था बंद कर दी गई थी, लाकडाउन खत्म होने के बाद से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो सामान्य कोच में भी आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनिवार्यता लागू हुई। इसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर ट्रेनों में जनरल टिकट व्यवस्था लागू करने के लिए कहा था, लेकिन तब समस्या यह सामने आई कि अग्रिम आरक्षण समय सीमा 120 दिन होने के कारण लोगों के पास पहले से ही आगे के दिनों के आरक्षित टिकट थे। अब यह अवधि खत्म हो रही है। पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हो जाएगी।
जनरल टिकट से बढ़ेगा रेलवे का राजस्व
कोरोना काल के बाद से लगभग सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। अभी तक रिजर्वेशन टिकट पर ही यात्रियों को यात्रा की सुविधा दी जा रही। फिलहाल कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट से शुरू किए जाने से रेलवे का राजस्व बढ़ा है, लेकिन अब जब सभी ट्रेनों में जनरट टिकट शुरू होगें तो निश्चित रूप से राजस्व बढ़ेगा।
इन ट्रेनों में मिल रहे जनरल टिकट
- बीना-नागदा पैसेंजर
- बीना-कोटा मेमू
- बीना-ललितपुर मेमू
- बीना-कटनी मेमू
- बीना-भोपाल मेमू
- भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी
- भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस
- विध्यांचल एक्सप्रेस
- ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस
- जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस
- भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस
- भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस
- रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
- प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
- आगरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- उद्योगकर्मी एक्सप्रेस
- तुलसी एक्सप्रेस