17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़, उत्कल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट

जंक्शन से निकलने वाली आधा दर्जन ट्रेन शामिल

2 min read
Google source verification
General tickets will be available in other trains including Chhattisgarh, Utkal Express

General tickets will be available in other trains including Chhattisgarh, Utkal Express

बीना. कोरोना काल के बाद एक बार फिर से रेलवे ने कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट शुरू करने का निर्णय लिया है। इसका फायदा ट्रेन से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को मिलेगा, जो रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण यात्रा करने से वंचित रह जाते थे। पमरे के तीनों मंडल भोपाल, जबलपुर व कोटा मंडल ने पहले ही जनरल टिकट से ट्रेनें शुरू कर दी थी अब उमरे ने भी ट्रेनों में जनरल टिकट शुरू किए हैं, जिसका फायदा जंक्शन से जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। रेलवे ने लंबी दूरी वाली कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों को अनारक्षित कोच बनाने का फैसला लिया है और इसके लिए ऐसी ट्रेनों की पूरी सूची जारी की है। अब यात्रियों को जनरल डिब्बों के लिए आरक्षित टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उरे ने ट्रेनों की सूची भी जारी की है, जिनमें जनरल डिब्बों को अनारक्षित किया गया है। रेलवे ने कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद फरवरी महीने के आखिर में ही जनरल डिब्बों में पुरानी व्यवस्था बहाल करने का फैसला लिया था रेलवे ने उस समय कहा था कि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खत्म होने के बाद ही यात्री जनरल डिब्बों में जनरल टिकट से यात्रा कर पाएंगे।
कोरोना की वजह से लिया गया था फैसला
कोरोना काल में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए जनरल डिब्बों को भी आरक्षित बना दिया गया था और तभी से यात्रियों को इन डिब्बों में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन करवाना पड़ता था। जिन ट्रेनों के जनरल डिब्बों को अनारक्षित करने का फैसला लिया है, उनमें अब यात्री तय तारीख से टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे। यात्री महामारी से पहली की व्यवस्था की तरह ही अब द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने के लिए स्टेशन पर जाकर जनरल टिकट खरीद सकेंगे।
एडवांस रिजर्वेशन के लिए रहता है 120 दिन का समय
ट्रेनों के टिकट के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन का होता है। रेलवे के अनुसार नियमित ट्रेनों में जनरल डिब्बों को आरक्षित या अनारक्षित के रूप में चिंहित किया जाएगा, क्योंकि यह महामारी से पहले की अवधि के दौरान चल रहे थे। यदि किसी ट्रेन में महामारी से पहले की अवधि के दौरान 4 अनारक्षित जनरल कोच थे, लेकिन अब द्वितीय श्रेणी के आरक्षित वर्ग के रूप में संचालित किए जा रहे हैं, तो उन्हें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड यानी 120 दिन के बाद या नो बुकिंग डेट वह तारीख जिससे द्वितीय श्रेणी के लिए किसी भी यात्री ने रिजर्वेशन टिकट बुक ना कराया हो उसके बाद ही अनारक्षित कोच के रूप में बहाल किया जाएगा।
जंक्शन व सागर से निकलने वाली ट्रेनें
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 15 जून
- उत्कल एक्सप्रेस - 28 जून
- ह. निजामुद्दीन-जबलुपर एक्सप्रेस - 21 जून
- जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस - 15 मई
- साबरमति एक्सप्रेस - 23 जून