scriptरेलवे स्टेशन पर निकल रहे गोहरा, दहशत में यात्री | Patrika News
सागर

रेलवे स्टेशन पर निकल रहे गोहरा, दहशत में यात्री

एक नंबर प्लेटफार्म के पास दिखे कई गोहरा, जहरीले कीड़ों से जान का खतरा

सागरMay 28, 2025 / 11:45 am

sachendra tiwari

Gohara coming out at railway station, passengers in panic

स्टेशन परिसर में बैठा गोहरा

बीना. रेलवे स्टेशन पर इन दिनों गोहरा के कारण यात्रियों में दहशत में हैं, जहरीले जीवों के कारण यात्रियों को जान का खतरा भी बना हुआ है, इसकी जानकारी होने के बाद भी प्रबंधन उनकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है।
दरअसल रेलवे स्टेशन पर इन दिनों कई गोहरा देखे गए हैं, जिससे यात्रियों को हर समय जान का खतरा बना हुआ है। इसके बाद भी प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। स्टेशन पर काम करने वाले वेंडरों ने बताया कि एक नंबर प्लेटफार्म पर पिछले कई दिनों से गोयरा का आतंक हैं, जो कि प्लेटफार्म तक पहुंच जाते हैं। इन्हें लेकर यात्रियों में इतनी दहशत है कि एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने से भी लोग डर रहे हैं। मंगलवार को स्टेशन पर इसका असर साफ दिखाई दिया। एक नंबर प्लेटफार्म पर जिस जगह पर गोहरा थे, जिन लोगों को इसकी जानकारी थी वह वेंडर सामान बेचने के लिए भी जाने से कतरा रहे थे। इसके अलावा गोहरा प्लेटफार्म के नीचे पटरियों के पास भी घूमते दिखाई दिए।
नहीं होती सफाई, कचरा व झाड़ियों से पनप रहे जहरीले कीड़े

एक नंबर प्लेटफार्म से सटकर ही पेड़ व झाड़ियां लगी हैं, जिनकी लगातार सफाई न होने के कारण यह जहरीले जीव यहां पर डेरा डाले हुए हैं। यहां पर पुराने रेलवे आवास भी हैं, जो खंडहर होने के कारण भी यहां पर जहरीले जीव पनप रहे हैं।
ट्रेन में भी पहुंच सकते हैं यह जीव
अभी तक प्लेटफार्म पर घूम रहे यह जीव ट्रेन में भी पहुंच सकते हैं, जो यात्रियों को काट ले तो किसी की जान भी जा सकती है, लेकिन इसकी परवाह किसी अधिकारी के लिए नहीं है। इस प्लेटफार्म पर सागर, भोपाल के बीच चलने वाली अधिकांश ट्रेन आती हैं, जिनसे सैकड़ों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं और उनकी जान को भी खतरा रहता है।

Hindi News / Sagar / रेलवे स्टेशन पर निकल रहे गोहरा, दहशत में यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो