26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: सिविल अस्पताल में शुरू होगी सोनाग्राफी की सुविधा, गर्भवती महिलाओं को मिलने लगेगा लाभ

अस्पताल में 4 दिसंबर से सीजर भी शुरू हो जाएंगे, इसके लिए ओटी तैयार की जा रही है, जिससे गंभीर गर्भवती महिलाओं रेफर नहीं करना पड़ेगा

less than 1 minute read
Google source verification
Good news: Sonography facility will start in Civil Hospital

Good news: Sonography facility will start in Civil Hospital

बीना. सिविल अस्पताल में मरीजों की सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। लंबे समय से चली आ रही सोनोग्राफी मशीन की मांग पूरी होने वाली है और मंगलवार से इसकी शुरुआत की जाएगी, जिससे बाजार में ज्यादा रुपए देकर जांच नहीं करानी पड़ेगी।
अस्पताल में सोनोग्राफी जांच न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को बाजार में 500 से 1000 रुपए देकर जांच करानी पड़ती थी, लेकिन अब अस्पताल में इस सुविधा की शुरुआत आज से की जा रही है। इसके लिए कक्ष तैयार कर लिया गया है और सोनोग्राफी करने प्रशिक्षण स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू कैथोरिया को दिया गया है। यह जांच नि:शुल्क की जाएगी। गौरतलब है कि हर माह करीब 300 गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंचती हैं और दो से तीन बार सोनोग्राफी कराई जाती है। बाजार में जांच कराने पर एक महिला को दो हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं।
सीजर होंगे शुरू
अस्पताल में पिछले तीन वर्षों से बंद सीजर फिर शुरू करने की तैयारी की जा रही है, इसके लिए ओटी तैयार हो रही है और संभवत: सोमवार से सीजर शुरू कर दिए जाएंगे। अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ न होने से सीजर बंद थे, लेकिन अब डॉक्टर सहित अन्य सभी सुविधाएं पूरी की जा रही हैं, जिससे गंभीर गर्भवती महिलाओं को रेफर न करना पड़ा। हर माह तीस से ज्यादा महिलाओं को सीजर की व्यवस्था न होने के कारण जिला अस्पताल रेफर करना पड़ता है और सागर पहुंचते-पहुंचते जान पर बन आती है।
मंगलवार से शुरू होगी सोनोग्राफी
मंगलवार से अस्पताल में सोनोग्राफी जांच की शुरुआत होगी और सोमवार से सीजर शुरू हो जाएंगे, जिससे गर्भवती महिलाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जच्चा, बच्चा के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी हैं।
डॉ. अरविंद गौर, बीएमओ