
सागर. कोरोना के कारण बेपटरी हुई जिंदगी धीरे—धीरे पटरी पर आती जा रही है. इस महामारी ने सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को प्रभावित किया. स्कूल—कालेजों में ताले लग गए थे, क्लासेस बंद हो गई थीं. सरकार ने धीरे—धीरे स्कूल—कालेज खोलने प्रारंभ किए और अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र—छात्राओं पर भी ध्यान दिया गया है. कोरोना के कारण बंद फ्री कोचिंग क्लासेस फिर शुरू की जा रही हैं.
प्रशासन ने प्रतियाेगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों की सुध ली है. ऐसे बच्चों को अब एक्सपर्ट का मार्गदर्शन मिलेगा. इन विद्यार्थियों के लिए फ्री कोचिंग क्लास प्रयास फिर से शुरू की जा रही है. प्रशासन की ओर से दी जाने वाली ये निशुल्क कोचिंग कोविड के बाद से ही बंद थी और विद्यार्थी इसे शुरू करने की लगातार मांग कर रहे थे.
कोविड के कारण कोचिंग को ऑनलाइन ही संचालित किया जा रहा था. विद्यार्थियों की मांग पर शहर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में फ्री कोचिंग क्लास शुरू की जा रही है. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सोमवार से ये क्लासेस प्रारंभ होंगी. प्रयास निशुल्क कोचिंग में एसएससी, बैंक, एमपीपीएससी, मप्र पुलिस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही यूपीएससी की भी तैयारी कराई जाती है.
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जीएस रोहित ने बताया कि विद्यार्थियों की कोचिग के लिए प्रशिक्षकों एवं मार्गदर्शकों की टीम बनाई गई है. प्रयास कोचिंग ऐसे सुविधा विहीन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित होती हैं जो महंगी कोचिंग की पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर सकते. यही कारण है कि कई छात्रों ने ये क्लासेस भौतिक रूप से संचालित कराने का निवेदन किया था.
Published on:
07 Nov 2021 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
