
सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिले में दबंगों को दलित दूल्हा का घोड़ी पर बैठना रास नहीं आया. पुलिस के पहरे में दूल्हे की घोड़ी पर बैठकर निकासी तो हो गई पर बारात जाने के बाद रात में दबंगों ने दूल्हे के घर और आसपास के घरों पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं, महिलाओं से मारपीट भी की गई. फिलहाल गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी गांव पहुंचे और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा.
यह मामला बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी का है. इस गांव में अहिरवार जाति से आज तक कोई दूल्हा कभी घोड़ी पर नहीं चढ़ा था. गांव में दिलीप अहिरवार की शादी में परिवार ने तय किया कि वे बेटे के बारात की निकासी घोड़ी पर करेंगे. दूल्हा दिलीप घोड़ी पर बैठकर पूजन के लिए जा रहा था. इस पर गांव के कुछ दबंगों ने आपत्ति जताई.
इसके बाद पुलिस को खबर की गई. हालात को देखते हुए पुलिस गांव पहुंची और पुलिस के पहरे में घोड़ी पर बैठकर दूल्हा पूजन के लिए निकला. शाम को बारात गांव से चली भी गई. पुलिस बल भी चला गया. पुलिस का पहरा हटते ही कुछ लोगों ने शादीवाले घर और आसपास के घरों पर पथराव कर दिया. घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई.
उपद्रवियों ने बारात जाने के बाद घर में रस्मे पूरी कर रहीं दूल्हे के परिवार की महिलाओं व अन्य लोगों से मारपीट भी की. हंगामा होने पर भारी पुलिस बल दोबारा मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया. गांव में पुलिस बल भी तैनात किया. हालांकि उपद्रव के बाद ग्राम गनियारी में तनाव का माहौल बना हुआ है.
सागर से एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि नशे की हालत में गांव के कुछ लोगों ने घरों पर पथराव कर तोडफ़ोड़ की है. सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले में फरियादी प्रमोद की शिकायत पर 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी धर्मेंद्र लोधी समेत तीन अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
युवाओं ने की नारेबाजी
घटना के बाद गांव में राजनीति शुरु हो गई है. बताया जा रहा है कि भीम आर्मी के सदस्यों ने लोगों को उकसाना शुरू कर दिया और कई कार्यकर्ता युवाओं के साथ नारेबाजी करने लगे. इस पर दलित समाज के बुजुर्ग आगे आए और युवाओं की समझाइश दी.
Published on:
25 Jan 2022 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
