7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दलित का घोड़े पर बैठना नहीं आया रास, दूल्हे के घर पर तोड़फोड़, महिलाओं को पीटा

पुलिस के पहरे में हुई निकासी, बारात जाते ही घरों में तोड़फोड़ और पथराव

2 min read
Google source verification

सागर

image

deepak deewan

Jan 25, 2022

groom.png

सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिले में दबंगों को दलित दूल्हा का घोड़ी पर बैठना रास नहीं आया. पुलिस के पहरे में दूल्हे की घोड़ी पर बैठकर निकासी तो हो गई पर बारात जाने के बाद रात में दबंगों ने दूल्हे के घर और आसपास के घरों पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं, महिलाओं से मारपीट भी की गई. फिलहाल गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी गांव पहुंचे और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा.

यह मामला बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी का है. इस गांव में अहिरवार जाति से आज तक कोई दूल्हा कभी घोड़ी पर नहीं चढ़ा था. गांव में दिलीप अहिरवार की शादी में परिवार ने तय किया कि वे बेटे के बारात की निकासी घोड़ी पर करेंगे. दूल्हा दिलीप घोड़ी पर बैठकर पूजन के लिए जा रहा था. इस पर गांव के कुछ दबंगों ने आपत्ति जताई.

यह भी पढ़ें : कोरोना का खतरनाक साइड इफेक्ट, हर तीसरा बच्चा प्रभावित, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर्स

इसके बाद पुलिस को खबर की गई. हालात को देखते हुए पुलिस गांव पहुंची और पुलिस के पहरे में घोड़ी पर बैठकर दूल्हा पूजन के लिए निकला. शाम को बारात गांव से चली भी गई. पुलिस बल भी चला गया. पुलिस का पहरा हटते ही कुछ लोगों ने शादीवाले घर और आसपास के घरों पर पथराव कर दिया. घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई.

यह भी पढ़ें : भारत मेें मिला ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला स्ट्रेन, बच्चे हो रहे शिकार

उपद्रवियों ने बारात जाने के बाद घर में रस्मे पूरी कर रहीं दूल्हे के परिवार की महिलाओं व अन्य लोगों से मारपीट भी की. हंगामा होने पर भारी पुलिस बल दोबारा मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया. गांव में पुलिस बल भी तैनात किया. हालांकि उपद्रव के बाद ग्राम गनियारी में तनाव का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : तीसरी लहर का जानलेवा ट्रेंड, 48 घंटों में टूट सकता है दूसरी लहर का रिकार्ड

सागर से एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि नशे की हालत में गांव के कुछ लोगों ने घरों पर पथराव कर तोडफ़ोड़ की है. सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले में फरियादी प्रमोद की शिकायत पर 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी धर्मेंद्र लोधी समेत तीन अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : ओमिक्रोन का ये है सबसे पहला लक्षण, दिखे तो तुरंत हो जाएं सावधान

युवाओं ने की नारेबाजी
घटना के बाद गांव में राजनीति शुरु हो गई है. बताया जा रहा है कि भीम आर्मी के सदस्यों ने लोगों को उकसाना शुरू कर दिया और कई कार्यकर्ता युवाओं के साथ नारेबाजी करने लगे. इस पर दलित समाज के बुजुर्ग आगे आए और युवाओं की समझाइश दी.

यह भी पढ़ें : बेहद खतरनाक है ओमिक्रोन, इस अंग को कर रहा खराब, जानिए कैसे करें बचाव