
The ones who had to make the victim had the reservation in front of the same seat
बीना. ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने और सामने वाली सीट पर बैठे यात्री से मेलजोल बढ़ाकर उनके साथ जहरखुरानी कर चोरी करने वाले शातिर, सजायाफता आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे करीब तीन लाख रुपए का मशरुका भी बरामद किया गया। अंतर्राज्यीय इस आरोपी पर 40 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओपी पिता राजकिशोर शर्मा 65 वर्षनिवासी ग्राम ससीलो जिला कटक निवासी को 15 मार्च की शाम जीटी एक्सप्रेस के जनरल कोच के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने 15 अक्टूबर 2017 को केरला एक्सप्रेस के कोच एस 8 की बर्थ क्रमांक 9 पर यात्रा कर रही महिला यात्री जोश्युल भवानी पति जोश्युल बेंकट रमन 57 वर्षनिवासी रेवाड़ी हरियाणा के सामने वाली वर्थपर रिजर्वेशन कराया था। ट्रेन आगे बढऩे के बाद महिला से बातचीत कर विश्वास बनाया और नशीली दवा वाला क्रीम बिस्किट महिला को खिला दिया, जिससे महिला बेहोश हो गईऔर आरोपी ने सोने के दो कड़े, दो मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक जोड़ कान के टॉप्स, नकदी 3500 रुपए व एक मोबाइल चोरी कर लिया। आरोपी ने ग्वालियर, दतिया, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, आमला, झांसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर में भी घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसके चलते आरोपी पर चालीस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी के पास से करीब तीन लाख रुपए का मशरुका बरामद किया गया। आरोपी को पुलिस ने आठ दिन की रिमांड पर लिया था रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अब दूसरे थाने की पुलिस पूछताछ के लिए ले जाएगी। आरोपी के खिलाफ धारा 328, 379 के तहत मामला दर्ज है। आरोपी को पकडऩे के लिए टीम में थाना प्रभारी मोहनसिंह सिंगोरे, एसआई जेएल अहिरवार, आरक्षक राकेश नरवरिया, लवकुश सिंह, भगवान सिंह, साइबर सेल एसआई केके तेकाम, प्रधान आरक्षक ब्रजेश शमा, आरक्षक अमित सक्सेना, अतीक खान, अनुराग मिश्रा, अरविंद आदि शामिल थे।
आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से पकड़ा आरोपी
ट्रेन में दिल्ली से आरोपी के रिजर्वेशन कराने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसपर पुलिस ने दिल्ली स्टेशन से रिजर्वेशन चार्ट निकलवाया और उसमें से आरोपी का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लिया। उसके आधार पर ही आरोपी को बीना स्टेशन पर पकड़ा गया।आरोपी अपने साथ हमेशा एक सूटकेश और थैला रखता था। यह भी उसकी पहचान थी।
एट्टी वॉन टेबलेट का पाउडर मिलाता था बिस्किट में
आरोपी क्रीम वाले बिस्किट में एट्टी वॉन टेबलेट का पाउडर मिलाकर रखता था। साथ ही उसमें कुछ बिस्किट बिना दवा के होते थे जो वह स्वयं खाता था। नशीले पदार्थवाले बिस्किट के नंबर वह याद रखता था। उस नंबर का बिस्किट वह सामने वाले यात्री को खिलाता था। आरोपी गाजियाबाद में बेकरी की दुकान पर काम करते समय दुकान के मिस्त्री से जहरखुरानी करना सीखा था।
Published on:
24 Mar 2018 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
