
ट्रेन में चढ़ते समय फिसला दिव्यांग रेलकर्मी का पैर, RPF जवान ने जान पर खेलकर बचाया, घटना CCTV में कैद
सागर/बीना। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना जंक्शन पर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, यहां पदस्थ रेलवे का एक दिव्यांग रेलकर्मी का पैर ट्रेन पर चढ़ते समय अनियंत्रित होकर फिसल गया। जिसके बाद वो ट्रेन के बीच से पटरियों की तरफ घिसटने लगा। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एसआई ने तुरंत अपनी जान पर खेलते हुए दिव्यांग रेलकर्मी को कोच में अंदर धकेल दिया। आरपीएफ जवान की सूझबूझ से रेलकर्मी की जान बच गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया, जिसमें जवान द्वारा रेलकर्मी की जान बचाने की वीडियो रिकॉर्ड हो गया।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
मामले को लेकर आरपीएफ टीआई विपिन कुमार ने बताया कि, बुधवार वैटिंग रूम में अटेंडर के पद पर पदस्थ 55 वर्षीय राकेश पिता पूरनलाल निवासी नगर पालिका ऑफिस के पास झांसी यूपी झेलम एक्सप्रेस के बी-5 कोच में चढ़ रहा था, तभी ट्रेन चलने लगी और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह टे्रन के साथ कुछ दूरी तक घसिटता हुआ चला गया।
रेलवे के अधिकारियों ने की जवान के कार्य की सराहना
रेलकर्मी का पैर फिसलते देख नजदीक ही तैनात एसआई अपूर्वराज ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ही दौड़कर रेलकर्मी को सहारा देते हुए कोच के अंदर धकेल दिया। अगर रेलकर्मी को बाहर की ओर खींचा जाता, तो उसकी जान तो बच जाती, पर उसे प्लेटफॉर्म पर गिरने की वजह से कई चौटें आ सकती थीं। संभव था ककि, वो ट्रेन की चपेट में भी आ जाता, जिससे उसकी जान भी जा सकती थी। आरपीएफ एसआई की इस सूझबूझ से रेलवे के अधिकारियों ने उसके कार्य की सराहना की है।
Published on:
03 Jun 2021 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
