24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में चढ़ते समय फिसला दिव्यांग रेलकर्मी का पैर, RPF जवान ने जान पर खेलकर बचाया, घटना CCTV में कैद

टे्रन में चढ़ते समय फिसला दिव्यांग रेलकर्मी का पैर, आरपीएफ के एसआइ ने जान पर खेलकर बचाई रेलकर्मी की जान।

2 min read
Google source verification
News

ट्रेन में चढ़ते समय फिसला दिव्यांग रेलकर्मी का पैर, RPF जवान ने जान पर खेलकर बचाया, घटना CCTV में कैद

सागर/बीना। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना जंक्शन पर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, यहां पदस्थ रेलवे का एक दिव्यांग रेलकर्मी का पैर ट्रेन पर चढ़ते समय अनियंत्रित होकर फिसल गया। जिसके बाद वो ट्रेन के बीच से पटरियों की तरफ घिसटने लगा। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एसआई ने तुरंत अपनी जान पर खेलते हुए दिव्यांग रेलकर्मी को कोच में अंदर धकेल दिया। आरपीएफ जवान की सूझबूझ से रेलकर्मी की जान बच गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया, जिसमें जवान द्वारा रेलकर्मी की जान बचाने की वीडियो रिकॉर्ड हो गया।

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन में 2 मर्डर समेत 20 वारदातें करने वाला बदमाश गिरफ्तार, कहता था- 'डॉन को पकड़ना मुश्किल नहीं... नामुमकिन है'

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

मामले को लेकर आरपीएफ टीआई विपिन कुमार ने बताया कि, बुधवार वैटिंग रूम में अटेंडर के पद पर पदस्थ 55 वर्षीय राकेश पिता पूरनलाल निवासी नगर पालिका ऑफिस के पास झांसी यूपी झेलम एक्सप्रेस के बी-5 कोच में चढ़ रहा था, तभी ट्रेन चलने लगी और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह टे्रन के साथ कुछ दूरी तक घसिटता हुआ चला गया।

पढ़ें ये खास खबर- MP Honeytrap Case : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर बड़ा आरोप, कहा- 'किसी को ब्लैकमेल कर रहे होंगे, इसलिये नहीं दे रहे पेनड्राइव'


रेलवे के अधिकारियों ने की जवान के कार्य की सराहना

रेलकर्मी का पैर फिसलते देख नजदीक ही तैनात एसआई अपूर्वराज ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ही दौड़कर रेलकर्मी को सहारा देते हुए कोच के अंदर धकेल दिया। अगर रेलकर्मी को बाहर की ओर खींचा जाता, तो उसकी जान तो बच जाती, पर उसे प्लेटफॉर्म पर गिरने की वजह से कई चौटें आ सकती थीं। संभव था ककि, वो ट्रेन की चपेट में भी आ जाता, जिससे उसकी जान भी जा सकती थी। आरपीएफ एसआई की इस सूझबूझ से रेलवे के अधिकारियों ने उसके कार्य की सराहना की है।