सागर निवासी तनु पाठक ने बताया कि वह अंबिकापुर एक्सप्रेस में मथुरा से सागर की यात्रा कर रही थीं, जो रात दो बजे मथुरा से सागर के लिए रवाना हुई थीं, इसके बाद ट्रेन सुबह 8.30 बजे खिमलासा रेलवे गेट के पहले आकर खड़ी हो गई और सुबह 9.40 बजे रवाना होकर सुबह 10.33 बजे सागर स्टेशन पहुंची। छात्रा ने बताया कि ट्रेन के सागर पहुंचने का समय 8.30 बजे का है और उसका बी.कॉम का पेपर था और ट्रेन लेट होने पर देरी से परीक्षा हॉल में एंट्री मिली।