
Illegal vendor blast in train, active again due to lack of action
बीना. प्रदेश के बड़े जंक्शन में से एक बीना स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के साथ अब ट्रेन में भी अवैध वेंडर सक्रिय हो गए हैं, रेलवे आउटर से वह ट्रेन में सवार होकर रोटी-सब्जी से लेकर, बिरयानी, चाय, पानी, कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम बेचते हैं। वहीं, रेलवे अधिकारी व आरपीएफ भी इनपर कार्रवाई नहीं कर रही है। प्लेटफॉर्म और आउटर के अलावा एसी कोच में भी घुसकर वेंडर सामग्री बेचते देखे जा सकते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इनपर कार्रवाई तक नहीं कर रहे हैं। इस वजह से इनके हौसले बुलंद हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति कोलकाता, अहमदाबाद, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन की हैं, जिसमें यह खान पान की सामग्री बेचने वाले अवैध वेंडर सक्रिय हो जाते हैं।
स्लीपर और एसी रूम में बांटते हैं पर्चे
मुंबई, बिहार और अन्य स्थानों से आने वाली ट्रेन में वेंडर और अवैध वेंडर शहर की होटलों के पर्चे बांट रहे हैं। पर्चे में वेज व नॉन वेज थाली के रेट भी डाले गए हैं और उनके संपर्क नंबर भी लिखा है। यह लोग खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।
पेंट्रीकार के कर्मचारियों के रोकने पर करते हैं विवाद
जंक्शन से सागर, झांसी व कोटा की ओर ट्रेन स्टेशन से छूटने के बाद कई वेंडर, इनमें सवार हो जाते हैं, जो पहले यात्री की तरह बैठे रहते हैं और जैसे ही ट्रेन चलने लगती है, यह खानेे, पीने का सामान बेचने लगते हैं। कई ट्रेन में पेंट्रीकार भी रहती है, जिनका ठेका ट्रेन में खाने, पीने का सामान बेचने का रहता है। जब पेंट्रीकार के कर्मचारी अवैध वेंडरों को सामान बेचने से मना करते हैं, तो यह वेंडर उनसे मारपीट करने तक के लिए उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला पहले आ चुका है, जिसमें एक महिला अवैध वेंडर को सामान बेचने से रोकने पर उसने पेंट्रीकार के कर्मचारी को चाकू मार दिया था।
Published on:
11 Mar 2023 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
