Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ: महिलाएं बाजार में पहुंच रही साड़ी खरीदने, ब्यूटी पार्लरों पर भी बुकिंग

बाजार में आई रौनक, अच्छे व्यापार की उम्मीद, पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत

less than 1 minute read
Google source verification
Karwa Chauth: Women flock to the market to buy sarees, bookings at beauty parlors too

साड़ी खरीदती हुईं महिलाएं

बीना. करवा चौथ पर्व को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई है। महिलाएं साडिय़ों की खरीदारी करने में व्यस्त हैं। साड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। साथ ही ब्यूटी पार्लर भी अभी से बुक हो गए हैं। जगह-जगह करवा, छलनी सहित पूजन की सामग्री की दुकानें भी लगी हैं।
जानकारी के अनुसार इस बार जॉर्जेट, सिल्क साड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। साड़ी व्यापारी विजय सुंदरानी ने बताया कि करवा चौथ के अवसर पर हर साल महिलाएं नई साड़ी खरीदती हैं। इस बार सिल्क, जॉर्जेट साड़ियों की बिक्री अधिक हो रही है। वहीं, डिजाइनर ब्लाउज और आधुनिक पैटर्न की साड़ियों का ट्रेंड हैं। करवा चौथ के कुछ दिनों पहले से ही ग्राहकी को देखते हुए दुकानदार अच्छे व्यापार की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा जनरल स्टोर्स से महिलाएं चूडिय़ां, मेंहदी और श्रंगार का सामान खरीद रही हैं।

ब्यूटी पार्लरों की हुई बुकिंग
करवा चौथ पर महिलाएं श्रंगार करती हैं और इसके लिए वह ब्यूटी पार्लर जाती हैं। त्योहार के दिन ज्यादा भीड़ में परेशानी न हो इसके लिए पहले ही ब्यूटी पार्लर की बुकिंग कर ली गई है। ब्यूटी पार्लर संचालकों के अनुसार ब्राइडल टचअप और ट्रेडिशनल लुक वाले मेकअप की मांग ज्यादा है।

सराफा बाजार भी चमका
करवा चौथ पर पत्नियों को उपहार के रूप में सोने, चांदी के आभूषणों की भी खरीदी हो रही है। इसके लिए दुकानदारों ने कम वजन वाली अंगूठी, हार, पायल, चूड़ी तैयार कराए हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं।