जावेद अख्तर: बॉलीवुड में हैं पूरा परिवार, गुरू की बेटी से की दूसरी शादी
जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह जावेद अख्तर की स्पीच की चर्चा होने लगी। हम आपको बता रहें हैं जावेद अख्तर से जुड़ी ऐसी बातें तो शायद ही जानते होंगे आप...
know hidden secrets about javed akhtar, controversy of javed akhtar, rajyasabha, shabana azmi, zoya akhtar, farhan akhtar, politics, modi government, imim, owaisi political party
सागर.एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को गीतकार और राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर ने करारा जवाब दिया है। ओवैसी के इस बयान "गर्दन पर छुरी रख दोगे, तब भी भारत माता की जय नहीं बोलूंगा" पर राज्यसभा से विदाई ले रहे मनोनीत सदस्य जावेद अख्तर ने राज्यसभा में ओवैस को मोहल्ले का नेता बताया, वहीं ओवैस को चिढ़ाने के अंदाज में यहां अपने भाषण के अंत में तीन बार भारत माता की जय का नारा लगाया। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह जावेद अख्तर की स्पीच की चर्चा होने लगी। हम आपको बता रहें हैं जावेद अख्तर से जुड़ी ऐसी बातें तो शायद ही जानते होंगे आप...
आमिर के असहिष्णुता वाले बयान पर खुल कर बोले थे जावेद
"असहिष्णुता के कारण निराशा’ वाले आमिर खान के बयान को लेकर जब देश में बहस छिड़ी हुई तब जावेद अख्तर ने कहा था कि भारत हमेशा एक सहिष्णु देश बना रहेगा। अख्तर ने एक कार्यक्रम पर कहा, “समाज के कुछ वर्गों में असहिष्णुता की कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन भारत हमेशा सहिष्णु रहेगा.” अख्तर ने कहा कि पूरे देश को असहिष्णु नहीं कहा जा सकता।
जावेद नहीं जादू है सही नाम
जावेद अख्तर का सही नाम जावेद नही "जादू" है। जी हाँ, जावेद का यह नाम उनके पिता की लिखी कविता"लम्हा लम्हा किसी का जादू फ़साना होगा" से रखा गया था।
सीता और गीता के सेट पर हुई थी पहली पत्नी से मुलाकात
फिल्म “सीता और गीता” के निर्माण के दौरान उनकी मुलाकात हनी ईरानी से हुई और जल्द ही जावेद अख्तर ने हनी ईरानी से निकाह कर लिया. हनी ईरानी से उनके दो बच्चे हुए फरहान अख्तर और जोया अख्तर. लेकिन हनी ईरानी से उन्होंने तलाक लेकर साल 1984 में शबाना आजमी से शादी कर ली।
खुद को मानते हैं नास्तिक
जावेद अपने आप को नास्तिक मानते हैं उन्होंने अपने दोनों बच्चों को जोया और फहरान को भी इस ही तरह बड़ा किया।
गुरू की बेटी से की दूसरी शादी
जावेद अपने शुरूआती दिनों में प्रख्यात शायर कैफी आजमी के असिस्टेंट के तौर पर कम किया करते थे। पहली पत्नी से तलक के बाद जावेद अख्तर की दूसरी शादी शबाना आजमी से हुई है। आपको बता दें की शबाना आजमी प्रख्यात शायर कैफी आजमी की बेटी है।
बॉलीवुड में हैं पूरा परिवार
जावेद अख्तर का पूरा परिवार बॉलीवुड में सक्रिय भूमिका रखता है, उनकी पत्नी शबाना आजमी और बच्चे जोया और फ़रहानअख्तर बॉलीवुड में सफ़र कलाकार और निर्देशक के रूप में स्थापित हैं।
सलीम खान के साथ जोड़ी हुई थी हिट
जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी बॉलीवुड में काफी सफल रही हैं। दोनों ने साथ कम करते हुए बनाई 24 में से 20 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी रहीं। लेकिन आपसी मतभेद के चलते इन दोनों की जोड़ी ज्यादा दिन साथ काम नहीं कर पाई।