टंकी की सीढ़ियां भी खुली छोड़ दी गई हैं, जिससे टंकी पर बच्चे चढ़ रहे हैं और यहां हादसा होने की संभावना बनी हुई है। पार्षद ने इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया है।
अभी टंकी की टेस्टिंग चल रही है। पानी लीकेज होने की जानकारी मिलने पर ठेकेदार से बात हुई है, जिसमें ठेकेदार का कहना है कि अभी केमिकल वाला प्लास्टर होना रह गया है। प्लास्टर होने के बाद लीकेज बंद हो जाएगा।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ
योजना की लागत- 10 करोड़ रुपए
पाइप लाइन की लंबाई- 22 किमी
नई लाइन से कनेक्शन- करीब 10 हजार
टंकी निर्माण-6