scriptटेस्टिंग के दौरान नई टंकी में लीकेज, शिकायतों के बाद भी नहीं दिया अधिकारियों ने ध्यान | Patrika News
सागर

टेस्टिंग के दौरान नई टंकी में लीकेज, शिकायतों के बाद भी नहीं दिया अधिकारियों ने ध्यान

घटिया निर्माण की खुल रही पोल, अन्य जगहों पर भी एजेंसी बरत रही है लापरवाही

सागरJun 07, 2025 / 11:48 am

sachendra tiwari

Leakage in the new tank during testing, officials did not pay attention even after complaints

टंकी के नीचे आई दरार से लीक होता पानी

बीना. अमृत योजना 2.0 के तहत शहर में पानी की टंकियों का निर्माण कर पाइप लाइन डाली जा रही है, जिसमें काम कर रही एजेंसी पर गुणवत्तापूर्ण काम न करने के लिए आरोप शुरू से ही लग रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इस योजना के तहत नानक वार्ड में बनाई गई टंकी से टेस्टिंग के दौरान ही पानी लीक हो रहा है।
टंकी में जगह-जगह से पानी लीकेज रहा है और इन जगहों पर हल्की दरारें भी दिख रही हैं। टंकी में टेस्टिंग के दौरान ही यह स्थिति है, तो आगे लीकेज बढ़ जाएंगे। वार्ड पार्षद बीडी रजक ने बताया कि टंकी का जब निर्माण शुरू हुआ था, तभी से वह गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं और सीएमओ से भी इस संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। यदि शुरुआत में ही ध्यान दिया गया होता, तो यह स्थिति नहीं बनती। कंपनी ने शहर में अन्य जगह भी अनियमितताएं बरती हैं। लाइन डालने खोदी गईं सड़कों की भी मरम्मत नहीं की जा रही हैं। गौरतलब है कि करोड़ों रुपए की इस योजना के तहत शहर के उन क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है, जहां पूर्व में लाइन नहीं डल पाई थी। साथ ही छह टंकियों का निर्माण भी हो रहा है। कंपनी ने एक जगह ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन डाल दी थी और जब यह बात सामने आई, तो लाइन निकाल दी। गनेश वार्ड की टंकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाई जा रही थी, जिसपर रोक लगा दी गई है।
खुली छोड़ दीं सीढ़ियां, चढ़ रहे बच्चे
टंकी की सीढ़ियां भी खुली छोड़ दी गई हैं, जिससे टंकी पर बच्चे चढ़ रहे हैं और यहां हादसा होने की संभावना बनी हुई है। पार्षद ने इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया है।
अभी चल रही है टेस्टिंग
अभी टंकी की टेस्टिंग चल रही है। पानी लीकेज होने की जानकारी मिलने पर ठेकेदार से बात हुई है, जिसमें ठेकेदार का कहना है कि अभी केमिकल वाला प्लास्टर होना रह गया है। प्लास्टर होने के बाद लीकेज बंद हो जाएगा।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ
फैक्ट फाइल
योजना की लागत- 10 करोड़ रुपए
पाइप लाइन की लंबाई- 22 किमी
नई लाइन से कनेक्शन- करीब 10 हजार
टंकी निर्माण-6

Hindi News / Sagar / टेस्टिंग के दौरान नई टंकी में लीकेज, शिकायतों के बाद भी नहीं दिया अधिकारियों ने ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो