11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

LPG Gas Connection : 30 जून के बाद घर पर नहीं आयेगा सिलेंडर ! अगर नहीं किया e-KYC

LPG Gas Connection: घरेलू गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं के ईकेवायसी की अंतिम तारीख 30 जून है , अगर आपने नहीं कराया है तो तुरंत करा लें

सागर

Astha Awasthi

May 22, 2024

LPG Gas Connection
LPG Gas Connection

LPG Gas Connection Update : सभी ऑयल कंपनियों को पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि सभी घरेलू गैस कनेक्शन (LPG gas connection) उपभोक्ताओं के ईकेवायसी (LPG Gas Connection e-kyc) कराना अनिवार्य है। ईकेवायसी की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की गई है। ईकेवायसी न होने पर उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी प्रभावित हो सकती है। जिले में एचपी, इंडेन और भारत कंपनियों के लाखों गैस कनेक्शन हैं। सभी कंपनियों के उज्ज्वला कनेक्शन भी हैं।

अधिकांश कनेक्शन में उपभोक्ताओं द्वारा ईकेवायसी कराया गया है, लेकिन अभी भी कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका ईकेवायसी होना बाकी है। जिला आपूर्ति नियंत्रक अनित तंतुवाय ने बताया कि तीनों कंपनियों को ईकेवायसी के निर्देश हैं कि वह उपभोक्ताओं के अनिवार्य रूप से ईकेवायसी कराएं। उपभोक्ता आधार संबंधी दस्तावेज एजेंसी में जमा कर ईकेवायसी कराएं ताकि उन्हें मिलने वाली सब्सिडी प्रभावित न हो।

गैस कनेक्शन होगा बंद (LPG Gas Connection)

गैस एजेंसी संचालक विपिन चौरसिया ने बताया कि कंपनियों की वर्चुअल बैठक में 30 मई तक ई-केवायसी करने की डेडलाइन दी गई है। यदि इसे समय रहते पूरा नहीं कराया जाता तो गैस कनेशन निलंबित हो सकता है।

ये लगेंगे डॉक्यूमेंट्स (LPG Gas documents)

आधार कार्ड
रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर
उपभोक्ता कार्ड