2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां जानकी की हुई गोद भराई, भगवान श्रीराम को चढ़ाया गया टीका

नाचते गाते भक्त पहुंचे श्रीराम नाम सिद्ध पीठ

2 min read
Google source verification
Maa Janaki's baby shower, tika offered to Lord Shri Ram

Maa Janaki's baby shower, tika offered to Lord Shri Ram

बीना. भगवान श्रीराम और जानकी का विवाहोत्सव श्रीरामनाम सिद्ध पीठ खिरिया वार्ड में धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसकी शुरुआत विवाह पूर्व होने वाली रस्मों से हो चुकी है। हर रस्म को धूमधाम से किया जा रहा है, जिससे शहर में धार्मिक माहौल बना है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर धर्मलाभ ले रहे हैं। 28 नवंबर को शहर में भगवान की चक्रबर्ती महाबारात निकाली जाएगी। मंगलवार को माता जानकी की गोद भराई हुई और भगवान को टीका चढ़ाया गया। भगवान श्रीराम की ओर से राजा सोनी गोद भराई का सामान धूमधाम से लेकर पहुंचे। भक्त नाचते हुए कच्चा रोड से लिंक रोड, सर्वोदय चौराहा होते हुए श्रीराम नाम सिद्ध पीठ पहुंचे और इस दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद मंदिर में श्रीराम नाम महाराज पं. हरदेव प्रसाद टोंटे ने सभी रस्में पूरी कराईं। भगवान को टीका चढ़ाने की रस्म की गई। महिलाओं ने मंगलगीत भी गाए और शाम को प्रसाद वितरित किया गया। भगवान के विवाह की रस्मों को देखने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
शहर में बन रहे भव्य स्वागत द्वार
शहर में सर्वोदय चौराहा, गांधी तिराहा पर भव्य स्वागत द्वार तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही मंदिर से लेकर सर्वोदय चौराहे तक लाइटिंग लगाई जा रही है। जनकपुरी को आकर्षक ढंग से सजाने का कार्य जोरों पर चल रहा है और बारात के स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा।
26 को चढ़ेगा तेल, लगेगी हल्दी
वैवाहिक रस्मों में आगे 26 नवंबर को तेल चढ़ाने की रस्म होगी, इसके बाद हल्दी चढ़ेगी। 27 नंवबर को मंडप डलेगा। 28 नवंबर को भगवान की महाबारात शहर के मुख्य मार्गों से धूमधाम से निकाली जाएगी। इसमें शहर सहित आसपास के शहरों से आए लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे, क्योंकि शहर का यह सबसे बड़ा आयोजन है। शाम 4 बजे से भंडारा शुरू होगा।