16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ मंडल में मेगा ट्रैफिक व पावर ब्लाक के चलते कई ट्रेन निरस्त, कुछ जाएंगी परिवर्तित मार्ग से

मार्च और अप्रेल में यात्रा करने में आएगी परेशानी, जानकारी लेकर ही करें यात्रा, गर्मी के मौसम में लोग ज्यादा करते हैं यात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
Many trains canceled due to mega traffic and power block in Lucknow division, some will go via diverted route

फाइल फोटो

बीना. उत्तर मध्य रेलवे के लखनऊ मंडल में ब्रिज क्रमांक 110 के काम के लिए मेगा ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त व कुछ ट्रेनों के लिए मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार 0465 अहमदाबाद-दरभंगा 21, 28 मार्च व 04, 11, 18, 25 मार्च को निरस्त रहेगी। 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24, 31 मार्च और 07, 14, 21, 28 अप्रेल को निरस्त रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेन प्रारंभिक व गंतव्य स्टेशन में भी बदलाव किया गया है, जिसमें 11407 पुणे-लखनऊ 18, 25 मार्च, 01, 08, 15, 22 अप्रेल को कानपुर सेंट्रल तक जाएगी। 11408 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस 20, 27 मार्च, 03, 10, 17, 24 अप्रेल कानपुर सेंट्रल से चलेगी। वहीं कुछ टे्रेनों के लिए रिशेड्यूल करके भी चलाया जाएगा, जिसमें 12104 लखनऊ-पुणे 26 मार्च, 02, 16, 23, 30 अप्रेल लखनऊ स्टेशन से 30 मिनट देरी से चलेगी। 16094 लखनऊ-पुरट्चितलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन चेन्र्न सेंट्रल एक्सप्रेस 20, 24, 27, 31 मार्च, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 अप्रेल को लखनऊ स्टेशन से 30 मिनट देरी से चलेगी। 07076 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रेल गोरखपुर स्टेशन से ढाई घंटा देरी से चलेगी।

यह चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 25 मार्च व 01, 08, 15, 22, 29 अप्रेल को गोरखपुर-अयोध्या धाम-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल से होकर जाएगी। 19306 कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 23, 30 मार्च व 06, 13, 20, 27 अप्रेल वाया-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल से चलेंगी। 12144 सुल्तानपुर-लोकमान्यतिलक 25 मार्च और 01, 08, 15, 22, 29 अप्रेल वाया मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल से जाएगी। 19054 मुजफ्फरपुर -सूरत एक्सप्रेस 23, 30 मार्च और 06, 13, 20, 27 अप्रेल को वाया गोरखपुर-औंडि़हार-जौनपुर-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल से चलेंगी।