18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी-बीना लाइन से चलने वाली ये ट्रेनें निरस्त, देखें लिस्ट

रेल लाइन तिहरीकरण का चल रहा कार्य..प्रीनॉन, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेन निरस्त

2 min read
Google source verification
trains.jpg

बीना/मंडीबामोरा. जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड पर रेल लाइन तिहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मकरोनिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण इस लाइन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। 3 अप्रेल से 10 अप्रेल के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि 5 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

निरस्त की गई ट्रेनें
- भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रेल तक निरस्त रहेगी
- दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस को 4 से 11 अप्रेल तक निरस्त रहेगी।
- इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रेल तक दोनों दिशाओं निरस्त रहेगी।
- बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू 3 से 10 अप्रेल तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
- बिलासपुर ट्रेन पहले से ही रद्द चल रही है।

यह भी पढ़ें- खिलौना समझकर 4 साल की बच्ची ने पकड़ ली पानी गर्म करने वाली रॉड


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
- रीवांचल एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रेल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी।
- रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 3, 5, 7 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल, संत
हिरदाराम नगर होकर जाएगी।
- डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा 4, 6, 8 अप्रेल को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर,
भोपाल, इटारसी, जबलपुर, कटनी होकर जाएगी।
- कामायनी एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रेल तक इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी।
- जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 4 से 8 अप्रेल तक व सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 4 से 9 अप्रेल तक परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर जाएगी।

यह भी पढ़ें- 3 साल बाद कत्ल का पर्दाफाश, मां से अवैध संबंध के शक में ली थी जान

हैदराबाद-गोरखपुर के बीच 13 ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद के बीच अप्रेल, मई व जून में दोनों तरफ से 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 01,08, 15, 22, 29 अप्रेल, 06 ,13, 20,27 मई, 03, 10, 17, 24 जून को (शुक्रवार) को हैदराबाद स्टेशन से रात 9.05 बजे चलेगी जो अगले दिन शाम 04.05 मिनट पर स्टेशन पहुंचकर तीसरे दिन सुबह 06 .30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर- हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 03, 10, 17, 24 अप्रेल, 01, 08 , 15, 22, 29 मई, 05,12, 19, 26 जून (रविवार) को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 08 .30 बजे चलेगी जो रात 09.10 मिनट पर स्टेशन पहुंचकर अगले दिन दोपहर 03.20 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।