
mashal julus for bmc demerger
सागर. बीएमसी और जिला अस्पताल के मर्जर के विरोध में सोमवार को बड़ा बाजार छात्र संघ द्वारा बड़ा बाजार श्रीराम चौक से मशाल जुलूस निकाला गया। इससे पहले बड़ा बाजार क्षेत्र में शाम को कार्यकर्ता व जनता एकत्र हुई। इसके बाद जुलूस बड़ा बाजार से होकर कोतवाली, तीन बत्ती मस्जिद से वापस म्युनिसिपल स्कूल पर समाप्त हुआ। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने युवाओं से कहा कि यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा जब तक कि यह मर्जर समाप्त नहीं हो जाता। उधर, युवक कांगे्रस ने भी डी-मर्जर का समर्थन किया। युवक कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष अरविंद टिंकू राजा, अंकुर चौरसिया, अंकित गुप्ता आदि भी शामिल रहे।
कलेक्ट्रेट परिसर में लागू धारा 144 की तिथि 4 जनवरी तक और बढ़ी
सागर. कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई धारा 144 को 4 जनवरी 2018 तक बढ़ा दिया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक व जिला न्यायालय, कार्यालय के परिसर के आसपास हड़ताल, धरना व सामूहिक रूप से ज्ञापन देने व अपनी मांगों के समर्थन में जनसमूह का जमाव रहने से शासकीय कार्य प्रभावित होता है। इस स्थिति को एवं जन-सामान्य सुविधा को देखकर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से 100 मीटर तक क्षेत्राधिकार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 को बढ़ाया गया है।
किराया माफ करने दिया ज्ञापन
सागर. एबीवीपी ने कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रहित के लिए गृह मंत्री के नाम पर अतिरिक्त संचालक को एक ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री श्रीराम रिछारिया के नेतृत्व में छात्रों ने बस किराया माफ करने की मांग की है। इस अवसर पर राहुल नामदेव, सचिव नवीता चौरसिया, शुभम नामदेव, अर्जुन अहिरवार, आरती चौधरी आदि कार्यकर्ता व विद्यार्थी शामिल थे।
कांग्रेस ने दिया धरना
सागर. कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग व सदर के कार्यकर्ताओं ने केंट क्षेत्र की अव्यवस्था व बोर्ड की अनियमितताओं के विरोध में सोमवार को झांसी बस स्टैंड पर धरना-प्रदर्शन किया। धरने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रहवासियों के सामने सदर की समस्याओं को उठाया। इस दौरान शारदा खटीक, कमलेश बघेल, सुधीर पाण्डे, आनंद तोमर, शैलेन्द्र तोमर, उत्तमराव तायडे, जतिन चौकसे, माधवी चौधरी, जगदीश यादव, कमलेश बघेल, आनंद हेला, राजेन्द्र सिंह राठौर, गुरमीत सिंह, सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते, विक्रम चौधरी, गुरजीत सिंह अहलूवालिया, सुनील ठाकुर मौजूद रहे। सभा के समापन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट व केंट अधीक्षक संदीप छाबड़ा को अधिकारियों के नाम मांग पत्र सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रतिभाओं का होगा सम्मान, मिलेंगे पुरस्कार
सागर. शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मप्र राष्ट्रभाषा प्रसार समिति जिला सागर द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण मंगलवार को समारोहपूर्वक किया जाएगा। दोपहर ३ बजे से आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को 500, 400 और 300 रुपए के पांच, कुल 15 पुरस्कारों व 15 स्मृति चिन्ह सहित प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
रहली के लोगों को मिलेगी जिम की सौगात
रहली. पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कॉलेज भवन के पास एक अत्याधुनिक व्यायामशाला का निर्माण कराया है, जिसका लोकार्पण मंगलवार को किया जाएगा। रहली विधानसभा क्षेत्र में पहले केवल गढ़ाकोटा में ही जिम की सुविधा थी। व्यायामशाला का लोकार्पण मंत्री गोपाल भार्गव करेंगे।
खमकुआं गांव में बनेगा हाईस्कूल भवन, हुआ भूमिपूजन
बिलहरा. सुरखी विधानसभा के खमकुआं गांव को हाई स्कूल की सौगात मिली है। विधायक पारुल साहू ने एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्कूल का भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम में नीरज केशरवानी, सरपंच रानीदुलैया, प्राचार्य डीपी सेन, अनिल मिश्रा, राकेश जैन, अभय राजौरिया उपस्थित थे।
पेंशनर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को
सागर. पेशनर्स एसोसिएशन मप्र जिला शाखा सागर की बैठक मंगलवार दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। संकट मोचन हनुमान मंदिर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित इस बैठक में पेंशनर की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। यह जानकरी एसोसिएशिन अध्यक्ष आरएस सक्सेना ने दी।
Published on:
06 Nov 2017 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
