2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: शिकायत के बाद भी खोली गांधी तिराहा पर मांस की दुकान, हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन

अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हुई बंद

less than 1 minute read
Google source verification
Meat shop on Gandhi Tiraha opened even after complaint

Meat shop on Gandhi Tiraha opened even after complaint

बीना. गांधी तिराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने खोली गई मांसाहारी दुकान का विरोध हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार की शाम किया। इसके पहले भी मंगलवार को सभी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दुकान खोलने का विरोध किया था, लेकिन दुकानदार ने मनमानी करते हुए फिर से दुकान खोल ली। हिन्दू संगठन के विरोध के बाद दुकान को बंद किया गया है। दरअसल गांधी तिराहे पर मांसाहारी खाद्य सामग्री बेचने की दुकान खोली गई है, जो कि गांधी प्रतिमा के ठीक सामने है। नवरात्र में दुकान खोलने का विरोध करते हुए दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट कराने शुक्रवार की शाम को हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और दुकान बंद कराई। इसकी जानकारी लगते ही एसडीएम सीएल वर्मा, थानाप्रभारी कमल निगवाल मौके पर पहुंचे और दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया। धर्म जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा के प्रेमी थे और उनकी प्रतिमा के सामने ही मांस की दुकान खोली गई है, जो गलत है इसलिए दुकान को तिराहा से बंद कराने की मांग की गई है। प्रदर्शन करने वालों में अधिवक्ता अभिषेक राय, आरएसएस बस्ती प्रमुख हेमंत लोधी, नगर धर्म जागरण प्रमुख भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर सह प्रमुख सौरभ बैरागी, नगर गो सेवा प्रमुख राजेन्द्र यादव, विवेक राजपूत, शिवम पाठक, विक्की पाठक, निखिल जोशी शामिल हैं।