बीना. परमार्थ सेवा संगठन द्वारा मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ओपन एकल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन मंडी परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण संरक्षण विषय दिया गया था। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान और कॉलेज स्तर के लिए बेटी बचाओं विषय दिया गया था।
कार्यक्रम दो घंटे तक चला, जिसमें करीब 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल डॉ. सुवर्णा आचवल, किरण गांधी, सुप्रिया देवसकर, सुनीता सिंघई ने विजेताओं का चयन किया। पर्यावरण विषय में प्रथम अरोही जैन, द्वितीय भूमि सोनकर तृतीय मोहनी अहिरवार, सांत्वना मोहनी, पलक, स्वच्छ भारत अभियान विषय में प्रथम आयुषी सोनी, द्वितीय वैदिका साहू, तृतीय नंदनी नामदेव, सांत्वना तनु शर्मा, सोनाली रैकवार, बेटी बचाओं विषय में प्रथम श्रद्धा सपन, द्वितीय निशा राय, तृतीय शचि जैन, सांत्वना नीलम रैकवार और स्वेच्छानुसार रंगोली बनाने में प्रथम कृतिका लखेरा, द्वितीय आरती धर्मपुरीकर, तृतीय मेघा लखेरा और सांत्वना पुरस्कार स्वाति जाटव को दिया गया। सभी को शील्ड और प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। स्थान पाने वालों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि अभय सिंघई ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह के आयोजन होना चाहिए। गौरव सिरोठिया ने कहा कि ऐसे कार्यों में सभी को सहयोग करना चाहिए। उमा नवैया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक उमेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर दिवाकर विश्वकर्मा, निमिष अग्रवाल, अर्चना शाह, स्वाति जैन, सुनीता सिंघई, अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, राम शर्मा, सीताराम ठाकुर, धर्मेन्द्र नामदेव, संतोष वर्मा, रोहित तिवारी, ज्योति सराफ, गायत्री गुणे, सुनीता राय आदि उपस्थित थे।