
mischievous monkey finally caught
बीना. नगर के मस्जिद, शिव और राम वार्ड में पिछले दो माह से एक बंदर ने आतंक मचा रखा था। बंदर ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काट कर घायल किया था। स्थानीय वन विभाग की टीम, चित्रकूट की टीम बंदर को नहीं पकड़ पाई थी। इसके बाद जबलपुर से बुलाई गई टीम ने गुरुवार की सुबह बंदर को पकड़ लिया।
नगरपालिका द्वारा वन विभाग के माध्यम से जबलपुर से सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया था, जिसमें धनंजय घोष टीम के साथ आए थे और सुपर मार्केट की दुकानों की छत पर दो पिजड़े लगाए थे। बंदर को टीम ने चारों तरफ से घेर लिया था, जिससे वह छोटे पिजड़े के अंदर जाकर फंस गया। बंदर के पकड़े जाने के बाद तीनों वार्ड के लोगों ने राहत की सांस ली। बंदर को टीम द्वारा जंगल में छोड़ा गया। एक छोटा बंदर भी वार्ड में था, जो वहां से भाग गया। बंदर को पकडऩे के दौरान राम वार्ड पार्षद अतीक खान, डिप्टी रेंजर ओपी शिल्पी, नपा से मनोज नामदेव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Published on:
27 Jan 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
