
Modi will stay for one hour and ten minutes,Modi will stay for one hour and ten minutes,Modi will stay for one hour and ten minutes
बीना. पेट्रोकेमिकल प्लांट सहित 2 लाख करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन करने 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीना आएंगे और हड़कल खाती गांव के पास कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री व सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों की बैठक ली। कलक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी ने विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 11 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, जो 1 घंटा 10 मिनट तक रुकेंगे। इस बार कार्यक्रम में नया प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री हेलीपेड सेे सीधे मंच पर जाने की जगह जनता के बीच से होते हुए फिर मंच पर पहुंचेंगे, इसके लिए अधिकारियों द्वारा एक रथ जैसा वाहन तैयार किया गया है। डोम के अंदर 126 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें 64 सेक्टर से प्रधानमंत्री निकलते हुए जाएंगे। चार हेलीपेड बनाए गए हैं, जिनकी दूरी सभा स्थल से करीब 200 मीटर है। 50 हजार करोड़ रुपए के पेट्रोकेमिकल प्लांट के साथ ही प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक परिसरों का भूमिपूजन किया जाएगा। प्रभारी मंत्री का पार्किंग पर विशेष जोर रहा और सागर के कार्यक्रम की तरह परेशानी न हो यह बात अधिकारियों से कही। जिसपर अधिकारियों ने बताया कि बारिश को देखते हुए रिफाइनरी रोड सहित सभा स्थल के आसपास पार्किंग बनाई गई है, जिसमें 2500 बस, एक हजार कार पार्किंग करने की व्यवस्था होगी। बारिश होने पर भी यहां परेशानी नहीं आएगी। सभी अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय विकास व आवास मंत्री ने कहा कि लोगों के खाना की व्यवस्था सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपनी व्यवस्था अनुसार करेंगे। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक महेश राय, विधायक प्रदीप लारिया, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीइओ पीसी शर्मा, अपर कलक्टर सपना त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
तीन हजार बस लाने का रखा लक्ष्य
कार्यक्रम में पूरे संभाग से तीन हजार बस से लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है और दूरी वाले जिलों से आने वाली बस एक रात को वहां से रवाना की जाएंगी। आने वाले लोगों को खाना, रुकने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जनप्रतिनिधियों से लोगों को लाने के लिए कहा गया हे।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
बैठक के बाद सभी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और पीएमओ के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही पीएमओ के अनुसार ही एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सभा स्थल, पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया जाए, जिससे कोई परेशानी न हो। पार्किंग स्थल पर विशेष रूप से पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
दो लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेट्रोकेमिकल प्लांट बनने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दो लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने माइक्रो लेबल की व्यवस्था की है। नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि पेट्रोकेमिकल प्लांट बनने से बीना सहित आसपास के जिलों में उद्योगों का जाल फैलेगा। पेट्रोकेमिकल प्लांट और केन-बेतवा लिंक परियोजना में बुंदेलखंड में 100 हजार करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है। बीना में ओवरब्रिज की मांग थी, जो चारों तरफ बन गए हैं और अन्य विकास कार्य चल रहे हैं।
बीना को जिला बनाने के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब
प्रभारी मंत्री से जब बीना को जिला बनाने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कांगे्रस के समय बहुत कम जिला बने थे, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नए जिला बनाए हैं और आवश्यकता होने, जनता की मांग पर बीना को जिला बनाया जाएगा। यह मुख्यमंत्री के स्तर का विषय है और उनसे चर्चा करेंगे। इसी सवाल पर नगरीय विकास व आवास मंत्री ने कहा कि बीना का विकास हो यह महत्वपूर्ण है, बीना-खुरई भाई-भाई हैं और दोनों के आपस में जुडऩे में कोई अंतर नहीं बचा है, जो भी होगा अच्छा होगा।
Published on:
10 Sept 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
