
MP Election Result Live : रिकॉर्ड जीत के बाद भाजपा के विधायक ने ठोका सीएम पद के लिए दावा
सागर जिले की रहली विधानसभा सीट क्रमांक- 39 पर शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को संपन्न हुए मतदान के बाद आज रविवार को प्रदेश के सियासी समीकरण साफ होते जा रहे हैं। सामने आए फाइनल नतीजों में भाजपा ने प्रदेशभर में निर्णायक बढ़त दर्ज कर ली है। वहीं रहली सीट की बात करें तो इस सीट भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव निर्णायक जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस ने तेज तर्रार युवा नेत्री ज्योति पटेल को 60 हजार से अधिक वोटों से हराया है।
सागर जिले की रहली विधानसभा सीट के रुझान सामने आ गए हैं। इस सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता और प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने नौंवी बार फिर निर्णायक जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस की तेज तर्रार युवा नेत्री ज्योति पटेल को 60 हजार से अधिक वोटों से हराया है। इधर, जीत दर्ज करने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने सीएम पद का दावा ठोक दिया है। उनके इस बयान के सामने आने पर प्रदेश के पूर्ण समीकरण स्पष्ट होने से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
भाजपा का अभेद किला बनी रहली विधानसभा
सागर जिले की रहली विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है, क्योंकि इस सीट पर 1985 के बाद से अबतक कांग्रेस को बीजेपी की कोई काट नहीं मिल सकी है। बुंदेलखंड अंचल की इस सीट पर पिछले आठ चुनावों से एक ही नेता विधायक चुनते आ रहे हैं, जिसकी वजह से मौजूदा विधानसभा में सीनियरटी के हिसाब से वो ही पहले पायदान पर हैं और अब नौंवी बार भी विधानसभा की जनता ने जीत का सेहरा गोपाल भार्गव के सिर ही पहना दिया है। ऐसे में रेहली सीट बीजेपी का अभेद किला बन गई है।
पिछले चुनावों में कितना मतदान
17 नवंबर को संपन्न हुए चुनाव में रहली विधानसभा सीट पर 79.83 फीसदी की वोटिंग दर्ज हुई थी। वहीं, बात करें 2018 के वोट प्रतिशत की तो पिछली बार इस सीट पर 76.67 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2013 में यहां 76.17 प्रतिशत वोट पड़े थे।
Published on:
03 Dec 2023 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
