31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो में देखिए तेज आंधी में छप्पर के साथ उड़े दो बच्चे

mp news: मध्यप्रदेश के सागर में तेज आंधी में घर के छप्पर के साथ दो बच्चों के उड़ने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल...।

less than 1 minute read
Google source verification
SAGAR

सागर में तेज आंधी में छप्पर के साथ उड़े बच्चे। फोटो- पत्रिका

mp news: मध्यप्रदेश में तेज आंधी से एक घर के छप्पर के साथ दो बच्चे के उड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो सागर जिले की बंडा तहसील के गोरा खुर्द गांव का है जहां मंगलवार शाम को आई तेज आंधी के दौरान एक घर का छप्पर उड़ गया था। छप्पर को उड़ने से बचाने के लिए घर में मौजूद दोनों बच्चे उसे पकड़े हुए थे लेकिन आंधी इतनी तेज थी कि छप्पर के साथ बच्चों को भी उड़ा ले गई।

देखें वीडियो-

आंधी में छप्पर के साथ उड़े बच्चे

मंगलवार को ग्राम गोरा खुर्द में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई थी। तेज हवा के कारण गांव में रहने वाले अमोल नागवंशी के कच्चे घर का छप्पर भी उड़ गया। जिस वक्त आंधी तूफान चल रहा था तब घर में अमोल के दो बच्चे भी थे जो छप्पर को उड़ने से बचाने के लिए उसे पकड़कर खड़े हुए थे लेकिन हवा इतनी तेज थी कि छप्पर के साथ उन दोनों को भी उड़ा दिया और दोनों बच्चे छप्पर के साथ उड़कर घर के बाहर आ गिरे जिससे दोनों को चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। तेज आंधी में घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।

यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर गिरे लोहे के सरिये, EXCLUSIVE VIDEO

एक घंटे तक चलीं थीं हवाएं

बीते दिन सागर समेत बंडा क्षेत्र में तेज रफ्तार से करीब एक घंटे तक हवाएं चलीं। इनकी गति करीब 60-65 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। तेज आंधी के बाद कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई और लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति पत्र देने ऑफिस अधीक्षक ने मांगे 15 हजार रूपये, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

Story Loader