
mp news: आमतौर पर लोग नौकरी, जमीन-जायदाद के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाते हैं लेकिन मध्यप्रदेश के सागर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी परिचित महिला को जमानत दिलाने के लिए खुद को अपना बाप बना लिया। मामले सुनने में जरूर अटपटा है लेकिन सच है अब जब मामला खुला तो कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने आइपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक रहली गांव के रहने वाले महेश लोधी ने अपनी परिचित महिला अनीता प्रजापति को कोर्ट से जमानत दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए। उसने अपने मृत पिता राजाराम की भू-अभिलेख पुस्तिका पर खुद की फोटो लगाई और कूटरचित दस्तावेज तैयार किए, फर्जी शपथपत्र भी बनवाया और इन्हीं दस्तावेजों के सहारे जमानतदार बनकर अनीता को न्यायालय से जमानत दिला दी।
मामला सामने आने के बाद रहली के खमरिया गांव निवासी जमानतदार राजाराम के खिलाफ धारा 446 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। न्यायालय ने इस संबंध में नगर पालिका रहली ने जमानतदार के संबंध में प्रतिवेदन मांगा, जिसमें नगर पालिका ने बताया कि थाना प्रभारी ने जो दस्तावेज जांच के लिए दिए हैं, उनमें शपथ पत्र पर लगी फोटो स्वर्गीय राजाराम की नहीं, बल्कि उनके बेटे महेश लोधी की है।
Published on:
30 Apr 2025 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
