24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये क्या..परिचित महिला को जमानत दिलाने बाप बन गया बेटा…

mp news: युवक ने मृत पिता की जगह भू-अभिलेख पुस्तिका पर खुद की फोटो लगाई और फिर फर्जी शपथपत्र बनवाकर कोर्ट में परिचित महिला का जमानतदार बन गया..।

less than 1 minute read
Google source verification
sagar

mp news: आमतौर पर लोग नौकरी, जमीन-जायदाद के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाते हैं लेकिन मध्यप्रदेश के सागर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी परिचित महिला को जमानत दिलाने के लिए खुद को अपना बाप बना लिया। मामले सुनने में जरूर अटपटा है लेकिन सच है अब जब मामला खुला तो कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने आइपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज किया है।

फर्जी दस्तावेज बनवाकर बन गया खुद बाप

पुलिस के मुताबिक रहली गांव के रहने वाले महेश लोधी ने अपनी परिचित महिला अनीता प्रजापति को कोर्ट से जमानत दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए। उसने अपने मृत पिता राजाराम की भू-अभिलेख पुस्तिका पर खुद की फोटो लगाई और कूटरचित दस्तावेज तैयार किए, फर्जी शपथपत्र भी बनवाया और इन्हीं दस्तावेजों के सहारे जमानतदार बनकर अनीता को न्यायालय से जमानत दिला दी।

यह भी पढ़ें- लव मैरिज के तीसरे दिन जेठ ने तोड़ी मर्यादा, पति बोला- 'चुप रहो…'

ऐसे खुला फर्जीवाड़ा

मामला सामने आने के बाद रहली के खमरिया गांव निवासी जमानतदार राजाराम के खिलाफ धारा 446 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। न्यायालय ने इस संबंध में नगर पालिका रहली ने जमानतदार के संबंध में प्रतिवेदन मांगा, जिसमें नगर पालिका ने बताया कि थाना प्रभारी ने जो दस्तावेज जांच के लिए दिए हैं, उनमें शपथ पत्र पर लगी फोटो स्वर्गीय राजाराम की नहीं, बल्कि उनके बेटे महेश लोधी की है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता ने शारीरिक संबंध बनाकर गर्लफ्रेंड को दिया धोखा…