18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 साल बाद कत्ल का पर्दाफाश, मां से अवैध संबंध के शक में ली थी जान

पुलिस ने वारदात का रीक्रिएशन किया तो खुली 3 साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री..

2 min read
Google source verification
murder.jpg

सागर. तीन साल पहले अवैध संबंध के शक के बाद अपने दोस्त का गमछे से गला घोंटकर शव भोपाल हाइवे पर मुगरयाऊ तिगड्डा के पास एक पुलिया के नीचे फेंकने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शुरूआत से ही आरोपी पर शक था लेकिन सबूत और गवाह न होने के कारण वो पुलिस को हर बार गुमराह कर रहा था। इस बार जब पूछताछ हुई तो आरोपी के बयानों में विरोधाभास समझ में आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से वारदात का रिक्रीएशन कराया तो उसके जुर्म का पर्दाफाश हो गया।

ये था मामला
राहतगढ़ थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि 7 सितम्बर 2019 में मुगरयाऊ तिगड़्डा के नजदीक पुलिया में अज्ञात शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराते हुए हत्या का अपराध दर्ज किया था। शव की पहचान दो दिन बाद ग्राम सेवन निवासी मुन्नालाल उर्फ मुन्नी पुत्र भदई अहिरवार (50) के रूप में होने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दो दिन पहले मृतक अपने दोस्त रामदीन शर्मा (35) के साथ बाइक पर सवार होकर निकला था। पुलिस ने संदेही रामदीन से कई बार पूछताछ की लेकिन साक्ष्य, गवाह न होने की वजह से वह पुलिस से बचता रहा।

यह भी पढ़ें- खिलौना समझकर 4 साल की बच्ची ने पकड़ ली पानी गर्म करने वाली रॉड

एसपी ने दिए थे दोबारा जांच के निर्देश
लंबित मामला देख एसपी तरुण नायक ने दोबारा मामले के साक्ष्यों को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई। टीम ने साक्ष्यों के आधार पर संदेही रामदीन शर्मा निवासी सेवन को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। संदेही ने पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी कहानी सुनाई। लेकिन पुलिस ने हत्या की वारदात का रिक्रिएशन कराया तो आरोपी की झूठी कहानी की पोल खुल गई। सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।

यह भी पढ़ें- बेटी के इंतजार में बेबस पिता, 20 दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठा


ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी रामदीन शर्मा काफी शातिर है। हत्या की साजिश रचने के बाद 7 सितम्बर को वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर मुन्नीलाल को अपनी बाइक पर बैठाकर गांव से निकला। दिनभर उसे अलग-अलग जगह घुमाता और शराब पिलाता रहा। उसे ठिकाने लगाने वाटरफॉल भी ले गया, लेकिन वहां भीड़ होने की वजह से कामयाब नहीं हुआ। इसके बाद शाम को लौटते वक्त मसुरहाई तिगड्डा पर रुके और फिर मुगरयाऊ की ओर आ गए। यहां दोनों ने शराब पी और फिर ढाबे पर खाना खाकर चले गए। रास्ते में मौका देखकर रामदीन ने पुलिया के पास बाइक रोकी और मुन्नीलाल को नीचे पटककर अपने गमछे से उसका गला घोंट दिया।

यह भी पढ़ें- घर में पीएम मोदी की तस्वीर देख भड़का मकान मालिक, दे रहा धमकियां, जानिए पूरा मामला


मां से थे अवैध संबंध इसलिए मार डाला
आरोपी रामदीन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मुन्नीलाल उसका अच्छा दोस्त था और घर पर भी उसका आना जाना था। लेकिन इसी बीच मुन्नीलाल के उसकी मां के साथ अवैध संबंध हो गए थे जिसके बारे में गांव में चर्चाएं होने लगी थीं और काफी बदनामी हो रही थी। इसी कारण उसने मुन्नीलाल की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- पति-पत्नी के झगड़े में पिता की गई जान, खून से रंगे बेटे के हाथ