22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैन बसेरा में न बना ऑडिटोरियम, न नगर पालिका भवन, अभी भी चल रहा विचार

सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए शहर में नहीं कोई बड़ा शासकीय भवन

2 min read
Google source verification
Neither auditorium nor Nagar Palika Bhawan was built in the night shelter, the discussion is still going on

फाइल फोटो

बीना. शहर में लंबे समय बाद एक ऑडीटोरियम निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है, जो रैन बसेरा में बनाया जाना था, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। साथ ही इसी जगह पर नगर पालिका भवन भी प्रस्तावित कर दिया है। जबकि परिषद की बैठक में नगर पालिका भवन बनाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी।
जानकारी के अनुसार रैन बसेरा में पांच करोड़ रुपए की लागत से 352 सीटर ऑडिटोरियम प्रस्तावित है और इसकी डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है, लेकिन इसके बाद प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है। वहीं, रैन बसेरा में ही नगर पालिका भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, क्योंकि शहर में कहीं शासकीय जमीन नहीं मिल पा रही है। इसका प्रस्ताव पिछले दिनों हुई नगर पालिका परिषद की बैठक में रखा गया था, जिसमें अधिकांश पार्षदों ने विरोध जताते हुए भवन किसी दूसरी जगह बनाने की बात रखी थी, जिससे वाहनों को निकालने में दिक्कत न हो। दो काम स्वीकृत हुए हैं, लेकिन काम एक भी शुरू नहीं हो पाया है। शासकीय जगह के अभाव में नगर पालिका के कार्य अधर में लटके हुए हैं। यदि शहर के बीच में ऑडिटोरियम बनता है, तो लोगों को मंचीय कार्यक्रम करने के लिए एक सुविधा हो जाएगी। मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत प्रस्तावित इस कार्य में कॉर्नर में 12 दुकानों का निर्माण होगा और पार्किग भी शामिल है, इसके बनने से नगर पालिका को आय भी होगी। साथ ही जरूरतमंद लोगों को रुकने के लिए रैन बसेरा बस स्टैंड के ऊपर बनाया जाना है।

नपा को आय हो ऐसा कार्य है प्रस्तावित
ऑडिटोरियम की जगह अब ऐसा कार्य किया जाएगा, जिसमें नगर पालिका को आय हो, इसमें बड़ा हॉल, दुकानें आदि हो सकते हैं। रैन बसेरा में नगर पालिका भवन बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है और सभी वाहन स्टार होम कॉलोनी में खाली पड़ी नगर पालिका की जगह में खड़े किए जाएंगे।
आरपी जगनेरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बीना