18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कनेक्शन बॉक्स में स्पार्किंग होने से लगी घोंसले में आग

सात मकानों की कनेक्शन केबल जली, एक घंटे में हुआ सुधार

less than 1 minute read
Google source verification
nest fire due to sparking in connection box

nest fire due to sparking in connection box

बीना. गनेश वार्ड शंकर माली की टपरिया में रविवार शाम एक बिजली के खंभे के कनेक्शन बॉक्स से धमाकों के साथ आग निकलने लगी और लोगों ने इसकी सूचना बिजली कंपनी के अधिकारियों को देकर सप्लाई बंद कराई। कर्मचारियों ने एक घंटे में सुधार कार्य के बाद सप्लाई शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार खंभे के कनेक्शन बॉक्स में घोंसला रखा था और शाम करीब 7 बजे स्पार्किंग होने से आग लगी गई। कुछ देर में ही आग बढ़ गई और कनेक्शन केबल भी जलने लगी थीं, लोगों की सूचना पर बिजली सप्लाई बंद कराई गई, लेकिन तब तक सात घरों की कनेक्शन केबल जल गईं थीं। बिजली कर्मचारी ने पहुंचकर एक घंटे में सुधार कार्य किया और रात 8 बजे सप्लाई चालू हो सकी। गौरतलब है कि गर्मी आते ही कनेक्शन बॉक्सों में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं, क्योंकि क्षमता से अधिक कनेक्शन होने के कारण लोड बढऩे पर स्पार्किंग होने आग लग जाती है, जिससे आसपास बने मकानों में आग लगने का खतरा बना रहता है। साथ ही मेंटेनेंस के समय खंभों से घोंसले नहीं हटाए जाते हैं।