
Not a single passenger could leave the station without ticket, 96 thou
बीना. जंक्शन पर रेलवे ने बुधवार को किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन से एक भी यात्री बिना टिकट के नहीं निकल सका। इस दौरान रेलवे ने 188 यात्रियों पर बिना टिकट, अनुचित टिकट व गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की और 96 हजार 980 रुपए जुर्माना वसूल किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में बुधवार को स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में 15 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से चलाए गए इस अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्तों की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सके। अभियान के दौरान 25 ट्रेन में यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 106 यात्री पकड़े गए, जिनसे 60 हजार 310 रुपए बतौर किराया व जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 78 यात्री मिले, जिनसे 36 हजार 70 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया। बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 2 यात्रियों से 400 सौ रुपए व स्टेशन पर गंदगी करते पाए गए दो यात्रियों से 200 रुपए जुर्माना वसूला गया। यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाईश दी गई। स्टेशन पर चलाए गए किलाबंदीटिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर, बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले सहित गंदगी फैलाते यात्रियों के पकड़े गए कुल 188 यात्रियों के 96 हजार 980 रुपए राजस्व प्राप्त हुआ।
यात्रियों से की अपील, उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए बैध नहीं है। इसलिए प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्टेशन पर गंदगी ना फैलाएं, स्टेशन को साफ सुथरा रखने में सहयोग करने के लिए कहा।
Published on:
30 Nov 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
