20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर 45 दिन तक नहीं आएगी एक भी ट्रेन, पढ़ें खबर

5 अप्रेल से 19 मई तक चलेगा एप्रिन का कार्य, जर्जर हो चुके एप्रिन से रहता है हादसों का डर।

2 min read
Google source verification
निर्माण कार्य करने की तैयारी हुईं शुरू

निर्माण कार्य करने की तैयारी हुईं शुरू

बीना. कई साल बाद रेलवे स्टेशन पर तीन नंबर प्लेटफॉर्म के टूटे वाशेबल एप्रिन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, इससे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने की स्पीड भी बढ़ेगी। साथ ही हादसों का डर भी नहीं रहेगा। एप्रिन का काम 5 अप्रेल से शुरू होगा, जिसकी तैयारी की जाने लगी है।

दरअसल रेलवे स्टेशन पर तीन नंबर प्लेटफॉर्म का एप्रिन पूरी तरह से टूट गया है, जहां से रोजाना दर्जनों ट्रेन निकलती हैं। तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर नया एप्रिन तैयार करने के लिए ब्लॉक लिया जाना है। निर्माण एजेंसी को तय समय में काम पूरा करना होगा। यहां करीब चार सौ मीटर का एप्रिन तैयार किया जाना है, जिसके बनाने का काम 5 अप्रेल से 19 मई तक 45 दिन चलेगा। इस दौरान इस लाइन पर पूरी तरह से ब्लॉक रहेगा, जिसका असर ट्रेन पर भी देखने के लिए मिलेगा। रेलवे ने 10 ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। आगे भी अन्य ट्रेन को निरस्त किया जा सकता है।
स्पीड करनी पड़ती है कम
एप्रिन टूटे होने के कारण जैसे ही ट्रेन तीन नंबर प्लेटफॉर्म में एंट्री करती है, तो ड्राइवर को ट्रेन की स्पीड कम करनी पड़ती है। कई जगहों पर जर्जर हो चुका एप्रिन में ट्रेन के वजन से चार से पांच इंच तक नीचे दब जाता है। यदि यहां स्पीड से ट्रेन निकाली जाती, तो हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
गंदगी से है हाल बेहाल
पानी की निकासी नहीं होने के कारण यहां पर हमेशा ही गंदा पानी भरा रहता है, जहां पर यात्री को कुछ मिनट भी खड़ा होना दूभर रहता है। इतना ही नहीं यहां पर सफाई कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।
ट्रेन लीं जाएंगी अन्य प्लेटफॉर्म पर
तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेन को एक-एक करके दूसरे प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा। यहां से हर दिन दिल्ली, सागर, गुना से आने वाली दर्जनों ट्रेन भोपाल की ओर जाती है।
यह ट्रेन रहेंगी निरस्त
- 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस ४ अप्रेल से 9 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 7 अप्रेल से 12 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 5 अप्रेल से 10 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 19054 मुजफ्फरपुर सूरत-एक्सप्रेस 7 अप्रेल से 12 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 10 अप्रेल 8 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 20482 तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस 13 अप्रेल से 11 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 9 अप्रेल से 7 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 11 अप्रेल से 9 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस 7 अप्रेल से 12 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 12144 सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 9 अप्रेल से 14 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।